- धूमधाम से मनाया 60वां महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव समारोह
- शहर के वाल्मीकि मंदिरों पर हवन, पूजन एवं भंडारों आयोजित
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर महर्षि वाल्मीकि जनकल्याण समिति द्वारा 60वां वार्षिकोत्सव बडे की धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न वाल्मीकि मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना, हवन-यज्ञ एवं भंडारों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम शहर के मोहल्ला नंदू प्रसाद स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर पर हुआ। हवन यज्ञ में अतिथि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति प्रदान कर धर्म लाभ उठाया। जिसके बाद आयोजित भंडारे में सैंकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जनकल्याण समिति के तत्वावधान में शहर के मोहल्ला नंदूप्रसाद स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर 60वां वार्षिकोत्सव बड़े ही भक्ति भावना व हर्षोल्लास साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य यज्ञमान सपा नेता विजय कौशिक, मंदिर समिति के प्रधान जितेंद्र चंद्रा, महासचिव मनीष गहलोत, कोषाध्यक्ष सुचित्र पाहिवाल व सचिव दीपक चंद्रा रहे।
पुनीत द्विवेदी, प्रमोद नामदेव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हवन यज्ञ मंदिर के पुजारी महेंद्र भूषण धवन ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया। हवन-यज्ञ में शहर तथा आसपास क्षेत्रो लोगों ने आहुति प्रदान कर धर्मलाभ उठाया। यज्ञ के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।
इस अवसर पर संरक्षक सोदत्त गहलोत, रामगोपाल पाहिवाल, प्रेमचंद धवन, हंसराज पारचा, राजन पाहिवाल, सुनील गहलोत, दीपक बिड़ला, राकेश गहलोत, नरेश गहलौत, नीरज चंदेल, संदीप कैशला, वासु सिलेलान, सुनील चंद्रा, जितेंद्र टांक, कमल डारिया, राजाराम चंद्रा, देवीदास धवन, पुनीत पाहिवाल, लक्की डारिया, पंकज बिड़ला आदि उपस्थित रहे।
भगवान वाल्मीकि जयंती पर हवन-यज्ञ
शहर के मोहल्ला बडीआल स्थित वाल्मीकि मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सभासद रमेश चंद चंद्रा, ओमप्रकाश चंदेल, सुशील चावला, जीवन, बबली, नवीन कुमार, अमित कुमार, कर्ण चावला, प्रदीप चावला आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर शहर के तालाब रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान वाल्मीकि की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मुकेश तेश्वर, सुदेश तेश्वर, मीरा चावला, सोनू चावला, नरेश महरौलिया, दीपक कुमार, मनोज कुमार, सचिन तेश्वर आदि उपस्थित रहे।
करनाल में मुख्यमंत्री संग किया भगवान वाल्मीकि को नमन
भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर भगवान वाल्मीकि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं रामायण से जुड़े प्रसंगों पर प्रकाश डाला। करनाल में आयोजित भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव में शामली जनपद के कैराना निवासी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक चंद्रा ने भी मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर भगवान वाल्मीकि को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर दीपक चंद्रा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने श्रीराम चंद्र के जन्म से हजारों वर्ष ही रामायण की रचना कर दी थी। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि ही संसार के प्रथम कवि है वें आदि कवि के नाम से भी विख्यात है।