Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

सीएनजी से भरा कैंटर पलटने के बाद तेज धमाका

  • बाइक बचाने के चक्कर में गंगनहर पटरी पर हुआ हादसा

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: रविवार की रात कांवड़ मार्ग गंग नहर पटरी पर बाइक को बचाने के चक्कर में सीएनजी से भरा एक कैंटर पलट गया। कैंटर में रखे सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। जिससे पास मौजूद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह कैंटर में रखे सभी सिलेंडरो को खाली किया। साथ ही कैंटर को क्रेन से हटवाया।

खतौली के सटेड़ी गांव निवासी रितेश पुत्र सतीश रविवार को बडसू रतनपुरी स्थित गैस प्लांट से सीएनजी के सिलेंडर कैंटर में लेकर मोहद्दीनपुर जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही कावड़ मार्ग गंग नहर पटरी पर अहमदाबाद गांव के निकट पहुंचा तो वन विभाग की नर्सरी से निकली एक बाइक को बचाने के चक्कर में कैंटर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिससे सीएनजी के सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज से अहमदाबाद के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

06 26

सूचना मिलते ही पुलिस में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। केबिन का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकल गया। साथ ही तत्काल सभी सिलेंडर खाली किए गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि सीएनजी के सिलेंडर भरा एक कैंटर पलट गया था। सभी सिलेंडर खाली करने के बाद कैंटर को क्रेन से हटवा दिया गया है।

कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत

मोदीनगर/मेरठ: निवाड़ी थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर सालेनगर के पास शनिवार रात्रि कार व बाइक की भिडंÞत हो गयी। जिसमें बाइक सवार घायल दंपति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मूलत: सरधना के गांव भामौरी निवासी जयवीर सिंह (58) गाजियाबाद की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। नौकरी के कारण वह गाजियाबाद के लोहियानगर में स्थित मकान में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार सुबह वह पत्नी रेखा (55) के साथ गांव भामौरी गये थे। वहां से जब वह रात्रि करीब आठ बजे गाजियाबाद के लिये बाइक पर पत्नी के साथ लौट रहे थे।

जब उनकी बाइक सालेनगर पीर के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही निवाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उधर, एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है।

हापुड़ स्टैंड चौराहे पर बवाल, भगदड़

मेरठ: हापुड़ स्टैंड चौराहे पर आज दो पक्षों में मामूली सी बात को लेकर जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों से दर्जनों लोग आमने सामने आ गए। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को मौके से दबोचकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौचंदी थाना के प्रीत विहार निवासी अजय नाम का युवक हापुड़ स्टैंड चौराह पर स्थित पंप से पेट्रोल भरवाने के लिए गया था। वहां काफी भीड़ थी। उसी दौरान अचानक वहां पर दो युवक सादिक व फैजान स्कूटी लेकर तेल गिराने के लिए गए। बताया जाता है कि उन्होंने भीड़ में अपनी स्कूटी आगे घुसा दी।

भीड़ में स्कूटी आगे ले आने को लेकर वहां पर अजय की इन युवकों से कहासुनी व गाली-गलौज हो गयी। गाली-गलौज देखते ही देखते मारपीट और बडेÞ संघर्ष में बदल गयी। दोनों ओर लोग आमने सामने आ गए। इस बीच शहर में सांप्रदायिक झगडेÞ की अफवाह उड़ गयी। हालांकि सूचना मिलते ही नौचंदी था लिसाडीगेट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौके से सादिक व फैजान को दबोच लिया। उन्हें थाना ले आए। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img