Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

माघ पूर्णिमा: श्रीबांकेबिहारी दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: शनिवार शाम से ही मथुरा जिले के वृंदावन ​में स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी। आज रविवार सुबह से ही माघ पूर्णिमा पर्व पर वृंदावन पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में श्रीबांकेबिहारी के दर्शन कर आशीर्वाद लिए।

बता दें कि मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आराध्य के दर्शन की अभिलाषा लिए हजारों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे। इस कारण मंदिर और गलियों में भारी भीड़ रही। मंदिर में भीड़ की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए पुलिस के साथ-साथ आरआरएफ की तैनाती की गई।

रूट डायवर्जन कर किया कंट्रोल

16 3

तीर्थनगरी मथुरा में माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अलग-अलग जगहों पर बैरिकेटिंग करके दर्शनार्थियों को कंट्रोल किया गया। वहीं रूट डायवर्जन करके यातायात तो संभाला गया।

रविवार को ठाकुर बांकेबिहारीजी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। सुबह पट खुलने से पहले मंदिर के आसपास भीड़ कुछ कम नजर आई, लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, भीड़ बढ़ती गई। वहीं रविवार की सुबह से ज्यादा शाम को भीड़ हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से आरआरएफ के जवानों की भी मदद ली गई।

17 3

बैरिकेडिंग लगा भीड़ को किया कंट्रोल

इसके अलावा जुगलघाट, हरिनिकुंज चौराहा, बांकेबिहारी पाठशाला और विद्यापीठ इंटर कॉलेज की ओर बैरिकेडिंग लगाई गई। साथ ही मंदिर के गेट नंबर दो और तीन पर आरआरएफ और पुलिस के जवानों को लगाया गया। यहां लोगों को रोक रोककर मंदिर की ओर भेजा गया।

शाम से ही बढ़ने लगा भीड़ का दबाव

19

यहां पर बीती शाम से ही भीड़ का दबाव बढ़ने लगा। इससे पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रविवार को भीड़ का असर वृंदावन की सड़कों पर भी साफ दिखाई दिया। वृंदावन की सड़कों पर वाहनों की लाइन लगी देखी गई।

शहर की सड़कों पर रहे जाम के हालात

इस दौरान बाहर से आए वाहन शहर में प्रवेश कर गए। इस कारण शहर के प्रेम मंदिर, अटल्ला चुंगी, नगर निगम चौराहा, राधा निवास, सीएफसी चौराहा, किशोरपुरा, इस्कॉन रोड, मथुरा वृंदावन रोड, छटीकरा रोड सामने सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img