- 114वें जन्मदिन पर महाराजा सूरजमल का भावपूर्ण स्मरण
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में युग दृष्टा, युग निर्माता वीर प्रतापी दूरदर्शी महान व्यक्तित्व के धनी भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल का 114 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।
प्रधानाचार्य डा. जेबी सिंह ने बताया कि शनिवार को महाराजा सूरजमल के 114वें जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डा. टीपी सिंह व प्रबंधक श्याम पाल सिंह ने महाराजा सूरजमल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया। डा. टीपी सिंह ने महाराजा सूरजमल के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों और घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी और महान सम्राट बताया।
वहां उपस्थित जनसमूह से महाराजा सूरजमल के जीवन व आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में उन्हें उतारने का आह्वान किया। प्रबंध समिति के सदस्यों में प्रोफेसर श्याम सिंह, डा. श्याम सिंह तेवतिया वाईपीएस वर्मा ने भी अपने विचार रखे। संस्था के वाइस चेयरमैन और संस्था के पूर्व प्रबंधक जयदेव सिंह, हरवीर मलिक के साथ अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।