- सेंट आरसी कांवेंट स्कूल में हुई तकनीकी विकास कार्यशाला
- विद्यालय के छात्रों को भूकम्प अलार्म प्रोजेक्ट बनाना सिखाया
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: सेंट आरसी कांवेंट स्कूल में तकनीकि विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। हरिद्वार से आये कुशल इंजीनियर्स की टीम द्वारा कक्षा-6 से कक्षा-10 तक छात्रों को भूकम्प अलार्म प्रोजेक्ट बनाना सिखाया गया। उसके बाद छात्रों ने स्वयं अर्थ-क्वेक अलार्म (भूकम्प अलार्म) के अपने-अपने प्रोजेक्ट तैयार किए।
कार्यशलाा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहोदय सीबीएसई के चेयरमैन यशपाल पंवार ने कहा कि दार्शनिकों के अनुसार आत्मज्ञान ही मूल विज्ञान है। छात्रों के लिए मॉडल बनाना, वैज्ञानिक प्रयोग करना यह सब विज्ञान परियोजना कहलाती है जो छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ कुछ अपने आप करने की कोशिश करने के लिए प्रेरित करती है।
सभी छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए और भविष्य के निर्माण के लिए अभी से ही वैज्ञानिक प्रयोग कर, अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। कार्यशाला स्कूल के डायरेक्टर भारत संगल के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ा़ई के साथ-साथ तकनीकि के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों को पारंगत बनाने के लिए समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
हरिद्वार से आये कुशल इंजीनियर्स की टीम द्वारा कक्षा-6 से कक्षा-10 तक छात्रों को भूकम्प अलार्म प्रोजेक्ट बनाना सिखाया गया उसके बाद छात्रों ने स्वयं अर्थ-क्वेक अलार्म (भूकम्प अलार्म) के अपने-अपने प्रोजेक्ट तैयार किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीनू संगल, अरविन्द शर्मा, विशाल तायल, नरेशचन्द, कुलदीप सिंह, सुरक्षा, हरिओम वत्स, फैजान, मनोज मैनवाल, प्रभा रानी, शालिनी गर्ग, एकता अरोरा, आकाश संगल, सीमा जैन, अनिमेष, शेखर कपूर, गीता शर्मा, मनीष मित्तल, अनिता वत्स, आशा सेठ, अंजू आदि शिक्षक उपस्थित रहे।