जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: अभिनेता हास्य कलाकार मुश्ताक खान व सुनील पाल अपहरण कांड का मुख्य आरोपी 25 हजार का इनामी पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस व 35 हजार रुपए का नगद कैश बरामद किया। हास्य कलाकार मुश्ताक खान व सुनील पाल अपहरण कांड का मुख्य आरोपी बिजनौर मंडावर रोड पर जैन फार्म के ट्यूवबैल पर किसी से मिलने की फिराक में खड़ा था।
पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने का इशारा किया। आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चला दी। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में गोली लग गई।आरोपी का मौसेरा भाई अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में मुख्य आरोपी को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पर मेरठ पुलिस ने भी 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें