Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

J&K: जम्मू-कश्मीर में दो मोर्चों पर बड़ी सफलता, पुंछ में घुसपैठ नाकाम, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत 5 आतंकी ढेर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ दो अहम अभियानों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक ओर पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया गया, वहीं दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान समेत तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों को श्रीनगर के पास दाचीगाम इलाके में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है।

पुंछ सेक्टर में LoC पर घुसपैठ नाकाम, दो आतंकी ढेर

व्हाइटनाइट कॉर्प्स के अनुसार, पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह आतंकी सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियां देख तुरंत गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में आतंकियों ने भी फायरिंग की। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ के बाद आतंकी ढेर हो गए। इनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है।

श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान समेत 3 आतंकी मारे गए

इससे पहले सोमवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान शुरू किए गए ऑपरेशन महादेव में सेना को बड़ी सफलता मिली। श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया।

मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ, जिबरान (जो पिछले वर्ष सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था) और हमजा अफगानी शामिल हैं।

हाईटेक हथियार और सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल

मुठभेड़ स्थल से अमेरिकी एम4 कार्बाइन राइफल, AK सीरीज की दो राइफलें, और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज और 24 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) को पहलगाम हमले में आतंकियों द्वारा सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

घेराबंदी के बाद हुआ भारी एनकाउंटर

आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद अतिरिक्त बल बुलाया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई, ताकि कोई आतंकी भाग न सके। आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मार गिराए गए।

सेना का संदेश: कोई भी नापाक मंसूबा कामयाब नहीं होगा

भारतीय सेना ने साफ संदेश दिया है कि देश की सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई ने आतंकियों के इरादों को एक बार फिर से नाकाम कर दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img