Sunday, June 29, 2025
- Advertisement -

आधार कार्ड बनवाने को सुबह छह बजे से पसीना बहा रहे लोग, परेशानी

  • नागरिकों ने पूर्व की भांति आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की मांग उठाई

जनवाणी ब्यूरो |

धामपुर: कोरोना काल में यातायात से लेकर स्वास्थ्य, रेल, बैंक, व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं दैनिक जरुरतों को पूरा करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में लगने वाले आधार कार्ड को बनवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं।

लोगों को सुबह सवेरे छह बजे से ही आधार कार्ड बनवाने को बैंक के बाहर कतारों में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है। दिन भर चिलचिलाती धूप में खड़े रहने के बाद भी उनका नंबर नहीं लग पा रहा है।

ऊपर से कंप्यूटर और इंटरनेट का सर्वर भी उनके लिए अभिषाप बन गया है। जिससे समय रहते बच्चों और उनके आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।

नगीना चौराहा के निकट स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के बाहर बुधवार को आधार कार्ड बनवाने को सुबह सवेरे छह बजे से महिलाओं और बच्चों सहित पुरुषों कतारों में लगे देखे गए।

लोगों का कहना है जबकि एक तरफ तो सरकार लोगों को सुविधा देने का दम भर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कागजी कार्रवाई के नाम पर अधिकारी व कर्मचारी नागरिकों को उलझा रहे हैं।

जिससे आम जनता को भारी परेशानियों को सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। संध्या देवी, पूनम रानी, पुष्पलता, रघुवीर सिंह, अमजद अली, अक्षय कुमार आदि का आरोप है कि एक तरफ तो सरकार ने आधार कार्ड बनाने के लिए मुख्य डाकघर, एसबीआई, बीएसएनएल व सर्वयूपी ग्रामीण बैंक को अनुमति प्रदान कर रखी है।

लोगों का आरोप है कि उन्हें आधार कार्ड बनवाने को लेकर खूब पसीना बहाना पड़ रहा है। लेकिन उसके बाद भी उनके आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।

जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामने करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि कुछ तो यह कहकर टरका देते हैं कि मात्र शून्य से पांच साल तक के बच्चों के ही आधार कार्ड बना रहे हैं।

उन्होंने डीएम से सभी अधिकृत किए गए कार्यालयों पर आधार कार्ड बनवाने की सुविधा को जनहित में शुरु कराने की मांग की है। जिससे उनकी समस्या का निदान हो सके।

उधर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने मामले में शिकायत मिलने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचित कर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img