जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को विदेश में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर भाजपा द्वारा मांगे गए माफीनामा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी ने 5-6 देशों में जाकर हमारे देश के लोगों को अपमानित किया है। मोदी जी कहते है कि हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप है।
माफीनामा मांगने वालों से मैं एक सवाल पूछता हूं। मोदी जी ने 5-6 देशों में जाकर हमारे देश के लोगों को अपमानित किया और कहा कि हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप है: विदेश में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर भाजपा द्वारा मांगे गए माफीनामा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/gWWYLQ6jyH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2023
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है। सभी टीवी चैनलों को दबाया जा रहा है और सच बोलने वाले लोगों को जेल में डाला जा रहा है। ये सब करना लोकतंत्र को खत्म करने की प्रक्रिया नहीं है तो क्या है? इसलिए राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई सवाल नहीं उठता है।