Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

Mallikarjun Kharge: जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक बिगड़ी मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत, कुछ देर बाद कहा मैं 83 साल का हूं..

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार का ​आखिरी दिन था। इस दौरान कठुआ में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित किया। संबोधित करते हुए अचानक खरगे की तबीयत खराब हो गई।

दरअसल, मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर आए, वो बेहोश होने लगे। हालांकि समय रहते उनके सुरक्षाकर्मी और मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें संभाल लिया। उन्हें पानी पिलाया। इस दौरान कुछ समय के लिए भाषण रोक दिया गया।

मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं बोले खरगे

हालांकि कुछ देर बाद फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।

https://x.com/ANI/status/1840313742405300428 

केंद्र सरकार कभी चुनाव नहीं कराना चाहते

वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते…सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया।

भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे पीएम

इसके अलावा पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच तो यह है कि इन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। इसके लिए खुद पीएम मोदी जी जिम्मेदार हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img