जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बंगाल में सियासी सरगर्मी तेज है। इस बीच शनिवार को टीएमसी की ओर से अच्छी खबर आई लगातार बागी नेताओं के संकट से जूझ रही टीएमसी में पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा शामिल हो गए। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 15 मार्च से फिर चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी फिर चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं, सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी 15 मार्च से जनसभा की शुरुआत करेंगी। ममता 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में रैली करेंगी। बता दें कि ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ था, जिसमें उनके गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी गई थी। इस मामले में निर्वाचन आयोग राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1