जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: रविवार को शाबाज झोझा उम्र 47 वर्ष पुत्र मोहम्मद यूसुफ हाल निवासी बी-13/362 कल्याणपुरी नई दिल्ली मूल निवासी मोहल्ला बेगम सराय कस्बा व थाना अफजलगढ़ का शव नजीबाबाद क्षेत्र के कान्हा होटल के कमरा नंबर 105 से बरामद हुआ था।
मृतक की गर्दन व कलाई पर कटने के निशान थे तथा खून बह रहा था। मृतक के भाई मोहम्मद इरफान की तहरीर के आधार पर उसके साथी शकील लंबू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण का घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी को निर्देश देकर तीन टीमे गठित की गई।
जिसमें हत्या का पर्दाफाश करते हुए सोमवार को मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाला आरोपी शकील लंबू उम्र 48 वर्ष पुत्र वकील निवासी मोहल्ला नई सराय खौराड़ा कस्बा व थाना शेरकोट को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कैंची व होटल के कमरे की चाभी भी बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना नेहरु नगर जनपद देहरादूर उत्तराखंड में मुकदमा पंजीकृत है जिसमें शकील फरार चल रहा है तथा भगोड़ा घोषित है। आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552