Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

मारूफ हैदराबाद से गिरफ्तार

  • पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला को धमकी देने का मामला
  • मेरठ पुलिस आरोपी को हैदराबाद से पकड़ कर लाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दर्जा प्राप्त श्रम कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता सुनील भराला को धमकी दिलाने वाले 50 हजार के इनामी मारुफ को पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है। उसे मेरठ लाने के लिये पुलिस गई थी जो देर रात मेरठ लेकर आ गई।

गत 10 सितंबर को भाजपा नेता सुनील भराला को फोन पर धमकी दिलाने वाले मुख्य आरोपित मारूफ को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद में मारूफ हापुड़ में रहने वाले अपने एक दोस्त के घर में छुपा था। सुनील भराला के मोबाइल नंबर पर धमकी भरी काल आई थी।

16 22

पुलिस ने इस संबंध में नौचंदी के करीम नगर निवासी अतीब ठाकुर, रेहानी अली निवासी ओखला जाकिर नगर थाना जामियानगर दिल्ली और कासिफ खान निवासी जोगाबाई एक्सटेंशन दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने जब गिरफ्तार अतीब ठाकुर से जब पूछताछ की तो उसने बताया था कि सुनील भराला को धमकी देने के लिए नोएडा के सेक्टर-15 निवासी मारूफ ने सुपारी दी थी।

मारूफ पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। उसके बाद मारूफ की तलाश में पुलिस ने कई टीमें लगाई हुई थी। एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि मारूफ को हवाईजहाज से लेकर पुलिस की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। उम्मीद है कि देर रात तक मारूफ मेरठ पहुंच जाएगा। मारूफ के पासपोर्ट निरस्त कराने की तैयारी कर ली गई थी।

मारूफ के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डालकर वारंट जारी कराया जाता। पुलिस मान रही थी कि शुक्रवार को एयरपोर्ट के बाहर गाड़ी और मोबाइल छोड़कर मारूफ विदेश भाग गया है। पुलिस ने मारूफ के बारे में दिल्ली आप्रवासन ब्यूरो के प्रवर्तन अधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी थी। साथ ही उसका पासपोर्ट निरस्त कराने की तैयारी कर ली थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img