Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsसामूहिक विवाह योजना में 18 जोड़ों का विवाह संपन्न

सामूहिक विवाह योजना में 18 जोड़ों का विवाह संपन्न

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शाहपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित सामूहिक विवाह में 18 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर चैयरमेन हाजी अकरम कुरैशी, अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार व वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामपाल सिंघल ने नवयुगल दम्पत्तियों को शुभशीष दिया। नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 12 मुस्लिम, 6 हिन्दू नवयुगलों का विवाह संपन्न कराया गया।

निकाह मौलवी वकील ने व बाबूराम पंडित ने विवाह सम्पन्न कराया। इस मौके पर नगर पंचायत चैयरमेन हाजी अकरम कुरैशी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उन गरीब परिवार की बेटियों के विवाह सम्पन कराए जा रहे जो इस महंगाई के दौर में शादी करने में असमर्थ है।

13 27

उन्होंने आज सम्पन्न हुए विवाह कार्यक्रम में नवयुगल जोड़ो को सफल वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने के लिए शुभशीष प्रदान किया। वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामपाल सिंघल ने भी नवयुगल जोड़ो को शुभशीष दिया। अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने शासन द्वारा सामूहिक विवाह में नवयुगल जोड़ों को विवाह में दिए जाने वाले सामान व नकद धनराशि के बारे में बताया तथा वैवाहिक जोड़ों को सुभाशीष दिया।

इस दौरान हाजी शाहिद त्यागी, वसीम अहमद, सभासद वकीला बेगम, सोनू सैनी, मनोज सैनी, मनोज अरोरा, विशाल गर्ग, कलाम अंसारी, आसिफ सलमानी, मोहसीन रंगरेज, बुद्धप्रकाश, सतीश पाल, तौहीद त्यागी, मुर्सलीन राई, अनिल बंसल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में नगर पंचायत कर्मियों सावन, नईम, बबलू, राजीव आदि का बड़ा सहयोग रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments