Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपीनगर के किशनपुरा मलियान में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी। कमरे में उसका शव लटका मिला। विवाहिता के एक बेटा भी है। विवाहिता के मायके वालों ने पति समेत सभी ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया।

बेटी की मौत की सूचना पर किशनपुरा पहुंचे सरिता के पिता धर्मपाल निवासी कस्बा बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर ने बताया कि 21 नवंबर 2019 को सरिता की शादी हिंदू रीति रिवाज से मलियाना किशनपुरा निवासी सुनील से की गयी थी। शादी में खूब दान दहेज भी दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी आए दिन ससुराल वाले दहेज के लिए सरिता को प्रताड़ित करते थे।

इस बात की शिकायत कई बार सरिता ने अपने मायके वालों से भी की थी। उसके साथ मारपीट की जाती थी। उत्पीड़न को लेकर पूर्व भी पुलिस से शिकायत की गयी थी। तब सुनील व उसके घर वालों ने अपने कृत्य की मांफी मांग ली थी, लेकिन उसके बाद भी वो सभी मिलकर आए दिन मारपीट व गाली-गलौज करते थे।

पिता का आरोप है कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे ससुराल वालों ने एक राय होकर सरिता की हत्या कर दी। हत्या की वारदात को आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया। थाना टीपीनगर पर दी गयी तहरीर में पति सुनील, सास उर्मिला देवी, ससुर ऋषिपाल सिंह, जेठ नीरज, जेठानी, देवर दीपक, ननद गंगा देवी, ननदोई, एक अन्य रिश्तेदार मामा बिशन लाल पुत्र दुर्गा दास पर 10 लाख के लिए हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है।

बाइक सवार दंपति गंगनहर में समाया, महिला की मौत

शनिवार की रात नानू पुल के निकट डंपर से बचने के चक्कर में एक बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक समेत दंपति गंगनहर में समा गया। युवक को किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया। मगर महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। लोगों की मदद से शव को किसी तरह गंगनहर से बाहर निकलवाया गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है। क्योंकि पुलिस को घटना हजम नहीं हो रही है। पुलिस शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की इंतजार है।

मूल रूप से खानपुर निवासी सचिन लंबे समय से दिल्ली के क्षत्रपुर इलाके में रहता है। शनिवार की शाम को सचिन अपनी पत्नी रीतू के साथ बाइक पर सवार होकर शामली की ओर से दिल्ली लौट रहा था। सचिन के पुलिस को बताया कि वह जैसे ही नानू पुल के निकट पहुंचे तो आगे चल रहे डंपर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए।

उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बाइक के ब्रेक नहीं लगे। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई। बाइक सवार दंपत्ति गंगनहर में समा गया। सचिन किसी तरह तैरकर पानी से बाहर आने में कामयाब रहा। मगर रीतू गंगनहर में डूब गई।

लोगों की मदद से किसी तरह रीतू के शव को गंगनहर से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने सचिन को हिरासत में ले लिया। क्योंकि घटनाक्रम पुलिस को हजम नहीं हो रहा है।

अब पुलिस शव की पीएम रिपोर्ट आने की इंतजार में हैं। ताकि रीतू के मौत का कारण स्पष्ट हो सके। इस संबंध में इंस्पेक्टर बिजेश कुमार सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img