Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएमबीबीएस प्रकरण: अब कर्मचारियों की हैंड राइटिंग की होगी जांच

एमबीबीएस प्रकरण: अब कर्मचारियों की हैंड राइटिंग की होगी जांच

- Advertisement -
  • एसआईटी ने इस संबंध में विवि को लिखा है पत्र, पहले छात्रों की राइटिंग की हो चुकी है जांच
  • एमबीबीएस प्रकरण में दो साल से चल रही है जांच

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में दो साल पहले हुए एमबीबीएस कॉपी घोटाले की जांच एसआईटी की ओर से अभी तक की जा रही हैं,लेकिन लंबे समय के बाद भी इसमें कोई अहम सबूत अभी तक किसी के भी हाथ नहीं लग सका है। वहीं जांच के दौरान एसआईटी की ओर से जहां विवि के 31 कर्मचारियों को इस संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए जुलाई में नोटिस जारी किया गया था।

उसी के बाद विवि स्तर पर चल रही जांच में 5 कर्मचारियों को मामले में सम्मलित पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया था। मगर अब एक बार फिर से जांच में तेजी आ गई है और एसआईटी ने जहां प्रकरण से संबंधित छात्रों की हैड राइटिंग की जांच के लिए विवि को पत्र लिखा था वहीं अब एसआईटी ने एक ओर पत्र लिखकर प्रकरण में सम्मलित कर्मचारियों की हैड राइटिंग की जांच करवाने की बात कही है।

बता दें कि 17 मार्च 2018 को एसटीएफ ने छात्र कविराज और विवि के तीन कर्मचारियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा किया था कि विवि छात्र नेता कवि राज विवि कर्मचारियों की मदद से एमबीबीएस कॉपियों को बदलवा देता था। एमबीबीएस के अलावा स्नातक और परस्नातक की कॉपी बदलने की बात भी सामने आई थी।

वहीं मेडिकल थाने में रिर्पोट दर्ज होने के बाद शासन के निर्देश पर जांच एसआईटी लखनऊ को सौप दी गई थी। इस मामले में एसआईटी ने जुलाई माह में 2015 से 2018 तक उत्तर पुस्तिका सेक्शन विभाग में तैनात रहे 31 कर्मचारियों के बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ बुलाया था, लेकिन कोविड-19 के चलते कर्मचारियों ने बयान दर्ज कराने के लिए समय मांगा था, जिसके बाद एसआईटी टीम अगस्त माह में अचानक से बयान दर्ज करने और गोपनीय विभाग की जांच करने पहुंच गई थी।

अब कॉपी अदला-बदली प्रकरण में सम्मलित कर्मचारियों की राइटिंग मैच करने की बात कही गई है। ऐसे में कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। राइटिंग जांच के लिए कर्मचारियों को अगले सप्ताह विवि में बुलाया गया है। प्रति कुलपति प्रो.वाई विमला का कहना है कि इस प्रकरण में अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments