Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliलक्षण युक्त व्यक्ति को मेडिकल किट देकर जांच को करें प्रेरित

लक्षण युक्त व्यक्ति को मेडिकल किट देकर जांच को करें प्रेरित

- Advertisement -
  • सीडीओ ने निगरानी समिति अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: वैश्विक महामारी के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने कैराना, कांधला और शामली ब्लॉक में निगरानी समितियों के जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने निर्देशित किया कि निगरानी समिति के माध्यम से ग्राम वार डोर टू डोर सर्वे कराकर लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। जितनी भी निगरानी समिति बनी है उन सभी समितियों का पुनर्गठन करते हुए समिति में पंचायत सदस्य और स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष को भी समिति में जोड़ा जाए।

साथ ही लक्षण युक्त लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए और उनकी टेस्टिंग कराई जाए जिससे कोरोना की चैन पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। जिन गांव में 8 या 10 लक्षण युक्त व्यक्ति है ऐसे गांव में निगरानी समिति के माध्यम से उनको प्रेरित किया जाए कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपनी जांच करा लें।

साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि कहीं पर इससे ज्यादा सिप्टोमेटिक लोगों की संख्या है तो वहां पर संबंधित चिकित्सा अधीक्षक सैंपलिंग टीम भेज कर जांच कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीडीओ ने निगरानी समिति को यह भी जिम्मेदारी सौंपी कि यदि गांव में कोई लक्षण युक्त आदमी मेडिकल किट नहीं लेता है तो उसको समझाया जाए कि मेडिकल किट का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और आप इसका सेवन करेंगे तो यह आपके लिए कारगर साबित होगी।

निगरानी समितियां कॉविड से बचाव के लिए मस्जिद मंदिरों में जो लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, उनके माध्यम से जिलाधिकारी का संदेश चलाएं और ई-रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करते रहें। गांव के अंदर चारों दिशाओं में सैनिटाइजेशन साफ-सफाई प्रभावी रूप से हो और गांव के अंदर जितने भी नालियां के किनारे ब्लीचिंग पाउडर डाला जाए।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, संबंधित चिकित्सा अधीक्षक, संबंधित खंड विकास अधिकारी, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित डीपीएम आशुतोष आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments