Home Uttar Pradesh News Meerut News: ट्रैक्टर ट्रॅाली और बाइक की जोरदार टक्कर से दो लोगों...

Meerut News: ट्रैक्टर ट्रॅाली और बाइक की जोरदार टक्कर से दो लोगों की मौत, एक घायल,परिजनों में मचा कोहराम

0

जनवाणी संवाददाता |

जानी खुर्द: आज मंगलवार की सुबह धौलड़ी मोड के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने की टक्कर से सास दामाद की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी पर मृतक परिवारों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, खानपुर गांव निवासी अठाईस वर्षीय सुनील पुत्र राजकुमार अपनी सास हरबीरी पत्नी बृजपाल निवासी असमाबाबाद जिला गढ़ व अपने जीजा सोनू निवासी ढिंढाला के साथ सोमवार को किसी रिश्तेदारी में गए थे। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सुनील अपनी सास हरबीरी व जीजा सोनू के साथ वापस खानपुर गांव लौट रहे थे।

02 24

ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी

सुनील जैसे ही रघुनाथपुर मोड पर पहुंचे मेरठ की और से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार टक्कर से सुनील व उसकी सास की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि सुनील का जीजा सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया व मृतकों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस ने बाइक व जेब से मिले कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी पर परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव के पंचनामे भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version