जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के हापुड रोड स्थित देर रात कन्फेक्शनरी की दुकान में तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दुकान पर बैठे युवक को बंधक बनाकर हजारों की नगदी व लूटपाट कर फरार हो गए वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस ने फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, इंद्रलोक कॉलोनी निवासी जीशान पुत्र हकीमुद्दीन ने हापुड रोड स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार को देर रात जीशान दुकान पर बैठा हुआ था उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान में जबरन घुस आए दुकान पर बैठे जिशान को बंधक बना लिया।
इसके बाद बदमाश ने तमंचा दिखाकर युवक को डरा धमकाने लगे युवक के विरोध करने पर मारपीट कर गले में रखें 35 हजार रुपये की नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित ने डायल 112 नंबर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस में मामले की जानकारी ली पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
शिव कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।