- भाई के साथ एक प्रिंटिंग प्रेस में करता था नौकरी
- मौत की खबर पर परिजनों में मचा कोहराम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: थाना भावनपुर के गांव लडपुरा के एक युवक की दिल्ली में उसकी प्रेमिका व प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या की खबर से यहां लडपुरा में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव लडपुरा निवासी जाहिद (29) पुत्र सत्तार की दिल्ली में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि वह छोटे भाई शाकिब के साथ दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी पत्ते वाली गली में रहता था। दोनों भाई निजी प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे। रविवार को छोटा भाई ड्यूटी पर चला गया।
इसके बाद शाम जब वह लौटा तो उसके भाई का लहूलुहान हालत में शव पड़ा हुआ था। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक उसका शव गांव लडपुरा पहुंचेगा। जाहिद छोटे भाई शकिब के साथ दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित पत्ते वाली गली में किराए के मकान में रहते थे। रविवार को शाकिब अपने नियमित समय पर निजी प्रिंटिंग प्रेस में काम करने के लिए चला गया। जब वह देर शाम कमरे में पहुंचा तो उसके कमरे के बाहर पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ जमा थी।
जब उसने भीड़ लगी होने का कारण पूछा तो लोगों ने उसके भाई जाहिद की चाकू से गोदकर हत्या करने की जानकारी दी, जिस पर वह दौड़कर अपने भाई के शव के पास पहुंचा। मृतक के भाई शाकिब ने बताया कि उसके भाई की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस ने एक युवती की हिरासत में लिया है। वहीं, भाई की हत्या के दौरान पड़ोसी युवक भी चाकू लगने से घायल हुआ था। जिसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक के भाई ने आशंका जताई है कि प्रेमी संग मिलकर उसके भाई की हत्या कराई है।
10 दिन से लापता पुत्र के सुराग की मांग
मेरठ: मुंडाली थाना के मुरलीपुर निवासी शख्स ने 10 दिन से गायब अपने पुत्र का सुराग लगाए जाने की गुहार एसएसपी से लगायी है। पीड़ित इंद्रपाल पुत्र धनवंत सोमवार को पुलिस कार्यालय पहुंचा और तहरीर दी। उसने बताया कि उसका मझला पुत्र सुमित पिछले दस दिन से गुम है। उसने आरोप लगाया कि सुमित ने सात माह पूर्व गांव के प्रभावशाली व्यक्ति के घर में पलंबिक का काम किया था। जब उससे मजदूरी मांगी तो उसने मारपीट की व धमकी देकर भगा दिया। सात अप्रैल को वो लोग दोबारा सुमित को बुलाने आए,
लेकिन सुमित ने जान से मना कर दिया। 14 अप्रैल की शाम को उक्त लोग फिर उसके घर आए और पलंबर का काम कराने की बात कहकर सुमित को जबरन साथ ले गए। सुमित उनके साथ गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। पीड़ित ने सुमित को गायब करने के पीछे गांव के उन प्रभावशाली लोगों का हाथ बताया है जो उसको जबरन काम के लिए 7 अप्रैल को साथ लेकर गए थे। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
हत्या का मुकदमा दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी से परहेज
मेरठ: 302 का मुकदमा दर्ज करने के बाद भी गंगानगर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। मामला नेहा नाम की युवती की दहेज हत्या का है। सोमवार को पीड़ित परिवार एसएसपी से मिलने पुलिस कार्यालय पहुंचा। वहीं, दूसरी ओर एसपी देहात ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
बेटी की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर निवासी महिला सुमन वर्मा पत्नी ब्रजमोहन वर्मा सोमवार को पुलिस कार्यालय पहुंची और एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में अपनी पुत्री नेहा उर्फ सोनी की दहेज हत्या का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि सी ब्लॉक गंगानगर निवासी अंकुर वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा से उसकी शादी की थी। शादी में काफी दान दहेज दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से लगातार नेहा को लगातार तंग किया जाता था। उससे मारपीट करते थे। इसको लेकर उन्होंने बेटी के ससुराल वालों को समझाने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन वो 10 लाख व एक एक्सयूवी की मांग पर अडेÞ थे। सुमन वर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल की सुबह सात बजे उनके मोबाइल पर कॉल कर बेटी की मौत की खबर दी गयी। उन्होंने बताया कि जो बेटी की ससुराल पहुंचे। वहां से बेटी को अस्पताल लेकर गए जहां उसको मृत घोषित कर दिया। उसके जिस्म पर चोट के निशान थे।
पीड़िता ने बेटी के ससुराल वालों पर मेडिकल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवा देने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ससुराल वालों पर दस लाख व एक एक्सयूवी की मांग का आरोप लगाया। मृतका के भाई आशीष वर्मा ने पुलिस कार्यालय में मीडिया को बताया कि उसकी बहन की हत्या करने वाले सभी आॅनलाइन है, उसके बाद भी पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। वो लोग लगातार हमारे परिवार को अपने पैसों के बूते पुलिस की मदद से बचकर निकल जाने की बात कह रहे हैं।