जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: लखनऊ के बाद गाजियाबाद के मोदीनगर मे सफाई कर्मचारियों पर हुए अत्याचारों के खिलाफ शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।
वाल्मीकि क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गंभीर के नेतरत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया, जिसमे कहा गया कि लखनऊ में शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों पर लाठी चार्ज किया गया और कल गाजियाबाद के मोदीनगर कस्बे में भी सफाई कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पुलिस द्वारा मारपीट की गई।
जिससे सफाई कर्मचारियों सहित वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है। दोनो घटनाओं के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिससे सफाई कर्मचारियों के साथ ही वाल्मीकि समाज में सुरक्षा की भावना जागृत हो सके। ज्ञापन देने वालों में मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू सरवट, गोपाल सुधाकर, नरेश नंदन वाल्मीकि, प्रदीप मेहरोल, गोतम राम, रमाकांत चिंडालिया, सुनील वैध, पीके सुधा, माधव राम पाहिवाल आदि उपस्थित रहे।