जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर हड़ताल पर रहे अधिवक्ताओं ने एसडीएम व सीओ को ज्ञापन सोकर मेरठ के अधिवक्ता के आत्महत्या मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा मृतक अधिवक्ता के पुत्रों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की।
मेरठ बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता ओंकार सिंह तोमर आत्महत्या मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के नामजद आरोपियों को मेरठ पुलिस के गिरफ्तार न करने से अधिवक्ताओं में रोष है। हाई कोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति ने अधिवक्ता आत्महत्या मामले को लेकर आंदोलन छेड़ रखा है।
अधिवक्ता मामले में नामजद कराए गए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखी इतना ही नहीं अपने चेंबर भी नहीं खोलें। दोपहर में एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के बैनर तले उपजिलाअधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर अधिवक्ता ओंकार सिंह तोमर के आत्महत्या मामले के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने व उनके पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया गया झूठा मुकदमा वापस लेने व अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।
हड़ताली अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्दी ही उनकी मांग पूरी नहीं की तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति के आह्वान पर आंदोलन तेज किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश सिंह सचिव आलोक कुमार के साथ हरिश्वर सिंह, रविंदर सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।