Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeNational News'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान आज से शुरू, यहां जानें इस कैंपेन का...

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान आज से शुरू, यहां जानें इस कैंपेन का उद्देश्य

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार से आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्‍सव को यादगार बनाना और उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे ‘शिलाफलकम्’ नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान आज यानि नौ अगस्त को शुरू होकर 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त, 2023 से ब्लॉक, नगर पालिका/निगम और राज्य स्तर पर होंगे। समापन समारोह कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 30 अगस्त, 2023 को निर्धारित है।

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments