- जुलाई से विवि में स्नातक और परस्नातक प्रथम वर्ष के लिए चल रही पंजीकरण प्रक्रिया
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि से संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में इस समय स्नातक व परस्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। ये पंजीकरण जुलाई माह से चल रहे है।
मगर, पंजीकरण की संख्या कोविड-19 के चलते न बढ़ पाने की वजह से कई बार इसकी तिथि को बढ़ाया जा चुका हैं, लेकिन अभी हर साल के मुकाबले पंजीकरण में सुधार नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि विवि से संबंधित कॉलेजों में पंजीकरण के लिए अब सिर्फ तीन दिन बाकी हैं,उसके विवि की ओर से पंजीकरण का पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और पांच अक्टूबर को विवि की ओर से पहली मेरिट जारी की जाएगी। जिसकी तैयारी विवि की ओर से पूरी कर ली गई है।
विवि सूत्रों के अनुसार इस वर्ष केवल एक ही मेरिट जारी की जाएगी। उसके बाद केवल एक ओपन मेरिट आएगी। कोरोना के चलते पटरी से उतरे सत्र को सही करने की कवायद विविकी ओर से की जा रही है।
ताकि 20 अक्टूबर के बाद से नए सत्र की शुरूआत करा दी जाए। छात्राओं की कक्षाएं अभी आनलाइन संचालित की जाएगी। जिसके लिए विवि स्तर पर ई-कंटेंट भी तैयार कराया जा रहा है।
रविवार शाम तक एक लाख 58 हजार 433 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। मगर इसमें से फीस केवल एक लाख 44 हजार 233 ने ही जमा की है।
विवि और उससे संबंधित कॉलेजों में 41 कोर्सों के लिए यह पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को इसबार काफी आसान बनाया गया है।
विवि परिक्षेत्र में इसबार बारहवीं में दो लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए थे, लेकिन इसके सापेक्ष रजिस्ट्रेशन की संख्या काफी कम है। ऐसे में सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में काफी सीटें खाली रह सकती है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, 15 अक्टूबर तक करा सकेंगे पंजीकरण
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई की ओर से शैक्षिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। पंजीकरण के लिए 15 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस सबंध में बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को नोटिफिकेशन भी भेज दिया गया है।
जिसके मुताबिक 15 अक्टूबर तक छात्र-छात्राएं फार्म नहीं भर सकते तो उनके लिए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने का विकल्प दिया गया है।
16 से 31 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरा जा सकता है। बता दें कि हर छात्र का पांच विषय की परीक्षा शुल्क 1500 रुपये होगा। इसके अलावा विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने पर 2000 रुपये अतिरिक्त देना होगा। सामान्य वर्ग के छात्रों को 1500 रुपये शुल्क देने होंगे।
वहीं, एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को 1200 रुपये परीक्षा शुल्क के देने होंगे। अतिरिक्त विषय लेने पर तीन सौ रुपये अलग से देना होगा। 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 150 रुपये प्रति विषय शुल्क अलग से देना होगा। 10वीं और 12वीं के परीक्षा फार्म भरने के साथ-साथ केंद्रीय बोर्ड ने नौवीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है।
स्कूलों को नौवीं और 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन चार नवंबर तक किया जाएगा। छात्रों को तीन सौ रुपये प्रति छात्र शुल्क लेना होगा। विलंब शुल्क के साथ पांच नवंबर से 13 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। विलंब शुल्क के तौर पर 2300 राशि देनी होगी।