Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

रैली के माध्यम से दिया नशा मुक्त समाज का संदेश

  • अंतर्राष्ट्रीय ड्रग पखवाड़ा के तहत मुनिकीरेती में पुलिस का जन जागरण कार्यक्रम

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश : अंतर्राष्ट्रीय ड्रग पखवाड़ा के के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने नशा मुक्त समाज का संदेश देते हुए दो पहिया वाहनों की रैली निकाली।

WhatsApp Image 2024 06 26 at 3.10.28 PM 1

पुलिस क्षेत्राधिकार नरेंद्र नगर अस्मिता ममगाईं ने दोपहिया वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रैली में शामिल सभी लोगों को नशा मुक्ति समाज के निर्माण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा कोई भी हो वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। युवा पीढ़ी देश का भविष्य है, अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों में ऐसे संस्कार डालें जिससे वह नशे से दूर रहे। पुलिस विभाग की ओर से भी समय-समय पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर जन जागरण कार्यक्रम किए जाते हैं। नशे की जकड़ में आ चुके युवाओं के लिए काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मुफ्त काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर 14446 हमेशा उपलब्ध है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि यह रैली खारास्रोत बाईपास, भद्रकाली, ढालवाला, कैलाश गेट, लक्ष्मण झूला रोड होते हुए तपोवन तिराहा पर समाप्त हुई। पखवाड़ा के भीतर पुलिस की विभिन्न टीम में मलिन बस्ती क्षेत्र, सार्वजनिक स्थलों और विभिन्न संस्थानों में लोगों को जागरूक करेगी। इस दौरान निरीक्षक यातायात नदीम अतहर, संदीप तोमर, सीईयू प्रभारी ओम कांत भूषण, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, तपोवन प्रदीप रावत, ढालवाला आशीष शर्मा, उप निरीक्षक दीपिका तिवारी, रेंटल बाइक संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र गुसाईं, अभिषेक शर्मा, नवीन भंडारी, सुनील चौधरी आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img