Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

महानगर बस सेवा की भी हुई चांदी

  • भैयादूज पर खूब उमड़े आसपास के जिलों में जाने वाले यात्री
  • कई मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस ने रूट में किया परिवर्तन यात्रियों को काफी दूर तक पैदल करना पड़ा सफर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भैयादूज के मौके पर रोडवेज और अनुबंधित बसों में यात्रियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए कई मार्गों पर फेरे बढ़ाने पड़े हैं। भैंसाली बस स्टैंड और सोहराब गेट स्टेशन से विभिन्न मार्गों पर यात्रियों की संख्या देखकर विभागीय अधिकारियों के चेहरे खिले रहे। इस बीच कुछ मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस के स्तर से रूट में किए गए फेरबदल के चलते यात्रियों की शिकायत भी अधिकारियों के पास पहुंची है।

जिनमें कहा गया कि स्टैंड से पहले उतार दिए जाने के कारण उन्हें पैदल सफर करना पड़ रहा है। बुधवार को भैयादूज के पर्व के अवसर पर भैंसाली बस स्टेशन और सोहराब गेट बस स्टेशन पर यात्रियों की खासी भीड़ देखने को मिली। जिनमें अधिकांश कोशांबी, आनंद विहार, कश्मीरी गेट स्टेशन तक आवागमन करते रहे। वहीं मोदीनगर, मुरादनगर, मुजफ्फरनगर, शामली, बड़ौत, बागपत, सहारनपुर बिजनौर आदि मार्गों पर भी खूब यात्री देखे गए।

22 13

सोहराब गेट डिपो से मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, हापुड़, बुलंदशहर और दिल्ली की ओर आने जाने यात्रियों के लिए बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। प्रभारी आरएम लोकेश राजपूत ने बताया कि बीते दो दिनों में लोड फेक्टर 50 प्रतिशत के करीब रहा है, जिसके भैयादूज पर 80 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बसों की विशेष व्यवस्था छठ पूजा के बाद तक जारी रहेगी।

इस बीच प्रभारी आरएम लोकेश राजपूत के साथ भैंसाली डिपो के एआरएम अरविन्द कुमार, सोहराब गेट डिपो के एआरएम राकेश कुमार अधीनस्थ अधिकारियों के साथ व्यवस्था देखने में लगे रहे। इस दौरान कुछ मार्गों से यात्रियों ने अधिकारियों को कॉल करके अवगत कराया कि उन्हें स्टैंड से पहले उतारा गया है। जिसके कारण उन्हें पैदल चलकर गंतव्य तक जाना पड़ा है।

एआरएम अरविन्द कुमार ने इस बारे में बताया कि ट्रैफिक पुलिस के स्तर से कुछ मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई है। महानगर सेवा के अंतर्गत संचालित होने वाली 50 इलेक्ट्रिक, 96 सीएनजी और आठ वॉल्वो बसों को विभिन्न मार्गों पर लगाया गया, जिनमें खूब यात्री उमड़े। एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि सरधना, मवाना-जम्बू दीप, किठौर, मोदीनगर मोदीपुरम

23 11

आदि मार्गों पर 15 प्रतिशत तक लोड फेक्टर में वृद्धि की सूचना मिल रही है। हालांकि दीपावली के अवसर पर रेलवे स्टेशन समेत महानगर के भीतरी मार्गों पर बसों का संचालन बंद रखा गया। इन मार्गों पर चलने वाली बसों को भी जनपद में देहात के लिए संचालित किया गया।

सिटी स्टेशन पर भैयादूज पर रही यात्रियों की भीड़

सिटी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को भैयादूज के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ रही। इस दौरान स्टेशन से होकर गुजरी ट्रेने यात्रियों से खचाखच भरी रही। वहीं, ट्रेन के अंदर यात्रियों का सफर सुरक्षित रहे और उनके साथ कोई घटना न हो उसे लिए जीआरपी व आरपीएफ पुलिस फोर्स अलर्ट पर दिखाई दी।

इस दौरान स्टेशन पर जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधवार को भैयादूज के दिन यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई। इस दौरान स्टेशन पर रेलवे की तरफ से विशेष साफ-सफाई कराई गई, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर गंदगी पसरी दिखाई न दें। उधर, किसी यात्री की जेब आदि न कटे उसके लिए जीआरपी पुलिस अलर्ट रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mango Ice Cream Recipe: अब बाजार जैसा स्वाद घर पर! जानें मैंगो आइसक्रीम बनाने की आसान विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका ने बनाई गुप्त रणनीति, ​जानिए क्या है असीम मुनीर की योजना?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: नगर में गैर समुदाय के युवकों ने की गुंडागर्दी, रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात नगर धनौरा के फाटक...
spot_imgspot_img