Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

MI vs CSK IPL 2020 Live Updates: लाइव देखें अंबाती-डुप्लेसी का शानदार खेल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुरुआती झटकों के बाद अब अंबाती रायडू और फैफ डुप्लेसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। अंबाती रायडू ने अपना अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा कर किया है।

यह आईपीएल 20202 का पहला अर्धशतक है। 14 ओवर की समाप्ति तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट नुकसान पर 105 रन है। 2 ओवर खत्म होने तक उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और मुरली विजय पवेलियन लौट चुके थे।

लाइव देखें

इससे पहले लुंगी एनगिडी की डेथ ओवरों की कसी हुई गेंदबाजी और फैफ डुप्लेसी की दमदार फील्डिंग के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के ओपनिंग मैच में शनिवार (19 सितंबर) को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 162 रन ही बनाने दिए। मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिडी ने तीन जबकि दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।

रोहित शर्मा 12, क्विंटन डिकॉक 33, सूर्यकुमार यादव 17, हार्दिक पांड्या 14 जेम्स पैटिंसन 11 और कीरोन पोलार्ड 18 रन बना सके। ओपनिंग मैच में सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

आईपीएल में अबतक मुंबई इंडियंस ने चार बार और चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार खिताब अपने नाम किया है। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल इस साल यूएई में खेला जा रहा है और साथ ही मैच खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img