- सीएचसी कैराना पर बनाई गई मिनी लैब
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: डिलीवरी के बाद बच्चों को फिजियोथैरेपी और बच्चों से संबंधित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए सीएचसी पर मिनी स्किल लैब बनाई गई है। लैब में हाई लेवल रिस्क डिलीवरी कराने की भी जानकारी दी जाएगी।
सोमवार से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खाली पड़े एक रूम में मिनी स्किल लैब की शुरुआत की गई। लैब इंचार्ज नरेश शर्मा ने बताया कि डिलीवरी के बाद बच्चों को फिजियोथैरेपी कराने के लिए लैब में व्यवस्था की गई है।
डिलीवरी के बाद बच्चों में अक्सर हाइपोथैरमिया व ज्वाइंडिस की समस्या आ जाती है। इसी को लेकर मिनी स्किल लैब बनाई गई है। जिसमें माताएं बच्चों को फीड भी करा सकेंगी। इसके अलावा हाई रिस्क डिलीवरी को कैसे अटेंड करना हैं। क्या सावधानी बरतनी है, इसके लिए भी सीएचसी की महिला नर्सों को जानकारियां दी जाएगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1