- पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर दौड़े, चार पहिया वाहनों के लिए बंद होगा पुल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हापुड़ रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल किसी ट्रक के गुजरने से टूट गया। इससे आम राहगीरों पर खतरा मंडरा गया। पुल टूटने की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी अधिकारी फौरन मौके पर दौड़े और वहां आवागमन रुकवाया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस अस्थाई पुल को ठीक कराया जा रहा है और ठीक होने के बाद पुल पर चार पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबन्धित की जाएगी।
बताते चले कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने हापुड़ रोड पर पुराने कमेले के सामने अस्थाई पुल का निर्माण किया था ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद इस पुल को आम आवागमन के लिए खुला रखा गया। हालांकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ये स्पष्ट कर दिया था कि इस पुल पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही गुजर सकते हैं, क्योंकि पुल अस्थाई है और यह चार पहिया वाहनों का बोझ नहीं झेल पाएगा।
इसी को मद्देनजर रखते हुए पुल के ऊपर हाइट में ऐंगल भी लगाए गए थे ताकि कोई भी बड़ा वाहन इस पर से न गजर सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को अचानक एक ट्रक ऐंगल को तोड़ता हुआ पुल पर से गुजरने लगा जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना सबसे पहले मदरसा जामिया मदनिया के प्रबंधक कारी अफ्फान ने पुलिस प्रशासन को दी और इस पर बड़े आवागमन को फौरन प्रतिबंधित करने की मांग की।
सूचना मिलने पर संबधित थाने की पुलिस पहुंच गई। बाद में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इस पुल पर आवागमन तुरन्त बंद करवाया। पीडब्ल्यूडी के अभियंता एससी शर्मा ने बताया कि एक दो दिन के भीतर इस पुल को दुरुस्त कर लिया जाएगा और इसके बाद इस पर चार पहिया वाहनों को आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस पर केवल दो पहिया वाहन ही गुजारे जाएंगे।
उधर, मदरसा प्रबंधक कारी अफ्फान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हापुड़ रोड के इस पुल पर बड़ी संख्या में लोगों का गुजर होता है और यदि पुल क्षतिग्रस्त हो गया तो लोगों को बहुत लम्बा घूमकर आगे जाना पड़ता है। इसलिए ऐसे इंतेजाम किए जाएं कि यहां पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही गुजर सकें।