जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को दिल्ली में पानी की कमी पर मंत्री आतिशी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनका कहना है कि, “हमने पानी के टैंकर आपूर्ति के लिए दिल्ली जल बोर्ड में एक वॉर रूम स्थापित किया है। इसका नेतृत्व एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी करेंगे।
#WATCH | On water shortage in Delhi, Minister Atishi says, “We have set up a war room in Delhi Jal Board for water tanker supply. It will be headed by a senior IAS officer. Those who need a water tanker in their area can call on number ‘1916’. From June 5, in all 11 water zones… pic.twitter.com/IocC1F5shw
— ANI (@ANI) May 30, 2024
आगे उन्होंने कहा कि, जिन लोगों को अपने क्षेत्र में पानी के टैंकर की जरूरत है, वे नंबर पर कॉल कर सकते हैं।1916′ 5 जून से दिल्ली के सभी 11 जल क्षेत्रों में पानी की कमी की किसी भी समस्या के समाधान के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमें बनाने के लिए एक एडीएम स्तर और एसडीएम स्तर का अधिकारी तैनात किया जाएगा.
यह सुनिश्चित करने के लिए गठित किया जा रहा है कि बोरवेल में कोई खराबी न हो, पानी की बर्बादी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए 200 प्रवर्तन दल बनाए जा रहे हैं।’