Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsउर्स में खूबसूरत उद्घाटन के बाद हुआ बदसूरत बवाल

उर्स में खूबसूरत उद्घाटन के बाद हुआ बदसूरत बवाल

- Advertisement -
  • राज्यमंत्री दिनेश खटीक के स्वागत को लेकर घमासान
  • पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, अनुमति पर संकट के बादल

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: कुतुबशाह जमालुद्दीन की याद में चल रहे उर्स के खूबसूरत उद्घाटन समारोह में राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने फीता काटकर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया, लेकिन उद्घाटन के बाद मंत्री के स्वागत की लेकर बवाल खड़ा हो गया। इस घटना के मद्देनजर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। घटना के बाद उर्स की अनुमति पर संकट के बादल छाने लगे है।

बुधवार की रात को कुतुबशाह के उर्स का भव्य उद्घाटन राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता सैयद रिहान के आग्रह पर कुतुबशाह की दरगाह को राज्य के पर्यटन स्थल की सूची में दर्ज कराने का आश्वासन दिया। पूर्व चेयरमैन सैयद मैराजुददीन ने अपने संबोधन में कहा भारत कृषि नहीं ऋषि प्रधान देश है। सूफी संतो ने हमेशा समाज को सौहार्द का रास्ता दिखाया है। मंत्री दिनेश खटीक ने पूर्व चेयरमैन मैराजुदीन के विचारों की जमकर सराहना की।

04 4

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शफीक मिर्ज़ा, मो. ईसा, नैय्यर आलम, सैय्यद रिहान, नफीस राजा, नईम अनवर, उबेदुल गनी, मिर्ज़ा हसीमुद्दीन, नायब मिर्ज़ा आदि ने विचार रखे। गंगा जमुनी तहजीब से लबरेज़ खूबसूरत उद्घाटन के बाद उस समय उर्स में बवाल मच गया जब मंत्री के स्वागत से वंचित कमेटी के लोगों ने विरोध में हंगामा कर दिया।

बवाल खड़ा होने पर उर्स में भगदड़ सी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया। अचानक उत्पन्न तनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई। सूत्र बताते हैं कि अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस मेले के अनुमति निरस्त कराने पर विचार कर रही है।

थाना प्रभारी राजेश कंबोज ने बताया कि कमेटी के लोगो में विवाद होने का मामला प्रकाश में आया था, लेकिन किसी ने लिखित सूचना नही दी। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments