- मंत्री ने कहा-जानी इंस्पेक्टर के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ मंडल के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहली समीक्षा बैठक में ही पूरी तरह से सख्त नजर आए। गोकशी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर प्रभारी मंत्री खासे नाराज दिखे और बोले लापरवाह थानेदारों को तुरंत हटाया जाए।
कानून व्यवस्था के अनुपालन में लापरवाही की शिकायत पर मंत्री नंदी ने डीएम और एसएसपी से कहा गोकशी पर लगाम लगाने में नाकाम लोगों को थाने से हटाया जाए। मात्र 437 रुपये का बिल बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन काटने पर मंत्री नंदी ने जेई संदीप को निलम्बित करने का आदेश दिया।
विकास भवन में कानून व्यवस्था की बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जानी और खरखौदा के अलावा कई थाना क्षेत्रों में गोकशी की घटनांए खूब हो रही है और थानेदार सख्ती नहीं कर रहे हैं। मंत्री ने हालांकि सिविल लाइन थाना प्रभारी के खिलाफ मिली शिकायत पर इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा को हटाने की बात की थी, लेकिन आरोपों की पुष्टि न होने के कारण सिविल लाइन प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही रोक दी गई।
सोलर पम्प की सप्लाई शून्य पाए जाने पर मंत्री नंदी ने सवाल किया कि आखिर ऐसा क्यों है। जिस पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि सोलर पम्प वितरण के लिए एजेंसी को लेकर समस्या है। जिस पर मंत्री नंदी ने कहा कि पत्र लिख कर समस्या का समाधान कराएं। किसान सम्मान निधि की समीक्षा में बताया गया कि किसान के घर गलत ब्लॉक में दिखा दिए जाने के कारण समस्या आ रही है।
डीएम ने कहा कि 45 प्रतिशत चेक कर डाटा दुरुस्त कर चुके हैं। 15 प्रतिशत और ठीक कर सकते हैं। मंत्री नंदी ने सिस्टम ठीक करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत का पर्याप्त प्रचार कराने तथा इसकी गड़बड़ी को रोकने के निर्देश भी दिए गए। सामुदायिक शौचालय निर्माण में रैपिड सर्वे में अपूर्ण पाए गए प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और अमृत सरोवर को ठीक से मेंटेंन करने के लिए कहा गया।
इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में राशन कार्ड बनाने के लिए बहुत से आधार कार्ड मिलान नहीं करते। ऐसे केस को गंभीरता से लेकर ठीक कराने को कहा गया। कन्या सुमंगला योजना में रजिस्ट्रेशन न बढ़ने का कारण भी संबंधित अधिकारी नहीं दे सके। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में जीएम डीआईसी को और अधिक प्रगति करने के निर्देश दिए। मंत्री नंदी ने कहा कि नई सड़कों के निर्माण कार्य शिथिल हैं,
इसमें तेजी लाएं। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मंत्री नंदी ने कहा कि शातिर अपराधी बदन सिंह बद्दो पर एक लाख रुपये का ईनाम है, फिर भी अभी तक गिरफ्तारी से बचा है, आखिर क्यों। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही गिरफ्तारी होगी। मंत्री नंदी ने बीट सिपाही की भूमिका अधिक प्रभावी करने के निर्देश दिए। जानी थाने के इंस्पेक्टर संजय को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कहा कि इनके विरुद्ध कई गंभीर शिकायतें हैं।
भाजपा नेता का प्रकरण भी प्रभारी मंत्री के सामने उठा
मेरठ: भाजपा के मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापति के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर भाजपा के कुछ नेता एसएसपी से भी मिले थे तथा इंस्पेक्टर जानी को हटाने की मांग की थी। इस घटना को करीब एक माह बीत गया है, लेकिन पुलिस के आला अफसरों ने जानी इंस्पेक्टर को नहीं हटाया है। इससे भाजपा कार्यकर्ता हतोत्साहित हो रहे हैं।
रविवार को प्रभारी मंत्री नंद किशोर गुप्ता नंदी शहर में थे, ऐसे में उनके सामने भी यह प्रकरण उठ गया। भाजपाइयों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ अकारण मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की हैं। प्रभारी मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं। इसके बाद ही भाजपा नेता शांत हुए। भाजपा के मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापति परिवार में हुए विवाद को लेकर जानी थाने में गए थे।
आरोप है कि गेट पर ही उसको इंस्पेक्टर जानी ने पकड़ लिया और उसका गिरेबान पकड़ कर दो तीन तमाचे गाल पर रसीद कर दिए थे। इसके बाद तो बवाल मच गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा समेत कई पार्टी नेता एसएसपी से मिले और इंस्पेक्टर जानी को हटाने की मांग की थी, लेकिन इस प्रकरण को एक माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई इसमें पुलिस अधिकारियों ने नहीं की हैं। इसको लेकर ही भाजपा नेता नाराज चल रहे हैं।