जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य आज हरिद्वार पहुंच रही हैं, रेखा आर्य 11:30 बजे हरिद्वार पहुंच कर बिरला घाट पर हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के स्वास्थ्य को लेकर हवन करेंगी और गंगा पूजन करेंगी, साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी हरिद्वार के कई संतो से मिलकर कुंभ को लेकर खास चर्चा करेंगे।
मंत्री रेखा आर्य के द्वारा किए जा रहे हैं हवन में हरिद्वार के कई संत मौजूद रहेंगे। वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी 1:30 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे, सबसे पहले वह सप्त ऋषि आश्रम भूपतवाला पहुंचकर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ,उसके बाद पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से शिष्टाचार एक करेंगे। पतंजलि के बाद गणेश जोशी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे, कुंभ को लेकर चर्चा भी करेंगे।
इसके बाद मंत्री गणेश जोशी जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे, साथ ही कनखल राज राजेश्वरानंद महाराज से भी मिलकर आशीर्वाद लेंगे, गणेश जोशी शाम को होटल रेडिसन ब्लू में सिडकुल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।