- कंकरखेड़ा के आंबेडकर रोड स्थित रामनगर गली नंबर-दो की है घटना
- पीड़ित ने कंकरखेड़ा थाने में दी बदमाशों के खिलाफ तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: क्षेत्र के आंबेडकर रोड पर मंगलवार दोपहर पल्सर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग से तीन लाख रुपये लूट लिए। बुजुर्ग 510 आर्मी बेस से रिटायर कर्मचारी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। शोर-शराबे सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।
आंबेडकर रोड स्थित रामनगर गली नंबर-दो निवासी दिगंबर शर्मा ने बताया कि एक महीने बाद उसकी पोती भावना शर्मा की शादी है। वह अपनी पत्नी सुशीला के साथ शिव चौक स्थित पीएनबी बैंक से रुपये निकालने के लिए गया था। दोनों ने बैंक से तीन लाख रुपये निकाले। पत्नी सुशीला किसी काम से बाजार चली गई और दिगंबर शर्मा रुपये बैग में लेकर ई-रिक्शा में बैठकर घर के लिए चल दिए। दिगंबर गली के बाहर ई-रिक्शा से उतरकर पैदल ही घर के लिए चल दिए।
इसी बीच पल्सर सवार दो बदमाश पीछे से आए उन्हें झपट्टा मारकर बुजुर्ग के हाथ से बैग छीन लिया। पैसे लूटने के बाद बदमाश मार्शल पिच की तरफ फरार हो गए। घटना का पता चलने पर आसपास के लोग बदमाशों के पीछे दौड़े, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी चेक किए। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज मलिक का कहना है कि तहरीर मिल गई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
25 हजार के इनामी ने गाजियाबाद कोर्ट में किया सरेंडर
कंकरखेड़ा: क्षेत्र के जंगेठी गांव में लगभग दो महीने पूर्व बुजुर्ग की उसके भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने भतीजे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। सोमवार को आरोपी ने गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरधना रोड स्थित जंगेठी गांव निवासी वृद्ध ब्रह्मपाल सिंह अपनी बेटी पुष्पा के साथ गांव में रहते थे।
बेटी पुष्पा ने पुलिस को बताया था कि वह सुबह के समय घेर में दूध निकालने के लिए गई थी। वही उसके पिता अपने कमरे में सो रहे थे। लगभग 45 मिनट बाद घर वापस आ गई थी। जिसके बाद में घर के अन्य कामों में लग गई थी। जब काफी देर तक उसके पिता ने चाय के लिए आवाज नहीं लगाई तो बेटी ने कमरे में जाकर देखा था। जहां उसे पिता का गोली लगा शव खाट पर पड़ा हुआ दिखाई दिया था।
हत्या के बाद से ही बुजुर्ग का भतीजा सोनू फरार चल रहा था। पुलिस ने जांच के बाद भतीजे सोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग पा रहा था। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। सोमवार को पुलिस को आरोपी की लोकेशन गाजियाबाद के एक गांव में मिली थी। पुलिस ने गांव में दबिश दी थी, लेकिन हत्यारोपी का पता नहीं चल सका।
पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सोमवार दोपहर आरोपी सोनू ने गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने किसी पुराने मुकदमे में जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस आरोपी के रिमांड की तैयारी कर रही है। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि आरोपी के रिमांड की तैयारी कर दी गई है। जल्द आरोपी से हत्या के कारणों की पूछताछ की जाएगी।
पुलिस चौकी के सामने महिला से पर्स लूटा
लिसाड़ीगेट के श्याम नगर पिलोखड़ी पुलिस चौकी के पास बुलेट सवार दो बदमाशों ने महिला से पर्स लूटकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बुलेट सवार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस कर्मियों ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली इन्द्रा चौक निवासी महिला ने बताया कि मंगलवार दोपहर को ई-रिक्शा से वापस घर लौट रही थी।
पुलिस चौकी के पास बुलेट सवार दो बदमाशों ने महिला से पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर रहागीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी ली। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने महिला समझा-बुझाकर चौकी से टरका दिया। चौकी इंचार्ज घटना को दबाने में लगे रहे। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। मामले की जानकारी कराई जा रही है।