- ट्रासंपोर्टरों को थाना टीपीनगर पर हंगामा, एसएसपी के कार्रवाई के आदेश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपीनगर थाना के हाइवे पर बुधवार को कार सवार बदमाशों ने एक चालक को चाकू की नोंक पर अगवा कर उसका ट्रक लूट लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला फाइनेंस कंपनी से जुड़ा है और कंपनी के बाउंसर ट्रक लेकर गए हैं। टीपीनगर में दो दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है। एक दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के हाइवे से एक स्कूटी सवार से स्कूटी छील ली गयी थी। स्कूटी छीनने वाले स्कूटी चालक को भी साथ ले गए। यह युवक कंकरखेड़ा थाना में तैनात किसी दारोगा का भांजा बताया जाता है।
वहीं, दूसरी ओर ट्रक लूट का आरोप लगाते हुए ट्रांसपोर्टरों ने थाना टीपीनगर पर हंगामा भी किया। भीम पुत्र लेखराज नागर निवासी ककसाई नरसेना बुलंदशहर कोरियर कंपनी के लिए ढुलाई का काम करता है। बुधवार को वह मेरठ आया था। आरोप है कि माल छोड़कर जब वह वापस लौट रहा था तो वेदव्यासपुरी के सामने कार सवारों ने उसको रोक लिया। आरोप है कि चाकू दिखाकर उसको अपनी कार में बैठा लिया। कार सवार एक अन्य शख्स उसका ट्रक लेकर चल दिया। काफी देर तक उसको इधर-उधर घूमाने के बाद बाइपास स्थित गाड़ियों के यार्ड में ले गए।
इस बीच मौका पाकर भीम ने टीपीनगर के एक ट्रांसपोर्टर नेता व कोमल गुडस के मालिक विक्रम शर्मा जिनके यहां वह पूर्व में ट्रक चला था उन्हें काल कर पूरा माजरा बता दिया। विक्रम शर्मा अपने साथियों को लेकर थाना टीपीनगर पहुंच गए। वहां हंगामा कर दिया। उन्होंने एसएसपी का सीयूजी मिलाया। विक्रम ने बताया कि सीयूजी पीआरओ ने रिसीव किया। तभी पीआरओ की कॉल इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध सक्सेना के मोबाइल पर आ गयी। उसके पुलिस बताए गए स्थान पर जा पहुंची।
पुलिस वाले वहां से भीम को अपने साथ ले आए। भीम ने बताया कि उसने महेन्द्र फाइनेंस से ट्रक फाइनेंस कराया था। एक किश्त रुक गयी थी। इसके अलावा कोई बकाया नहीं है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि लूट जैसी बात नहीं थी। फाइनेंस का मामला है। पीड़ित से कहा गया है कि वह अपना बैंक स्टेटमेंट ले आए। ट्रक यार्ड में सुरक्षित मौजूद है। भीम बैंक स्टेटमेंट लाने की बात कहकर चला गया।
राजस्थान से चोरी ट्रक परतापुर में बरामद, बदमाश छोड़कर भागे
मेरठ: राजस्थान से चोरी किए गए ट्रक को मेरठ में ठिकाने लगाने की तैयारी थी। यह ट्रक सोतीगंज में चोरी की गाड़ियों के तर्ज पर कटता या फिर किसी अन्य तरीके से शहर में दूसरी जगह ठिकाने लगाया जाता, यह तो अभी साफ नहीं। क्योंकि परतापुर पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश चुराए गए ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। थाना तिजारा जनपद भिवाड़ी (राजस्थान) से एक ट्रक चोरी की सूचना फ्लैश की गयी। यह सूचना सभी जनपदों को भेजी गयी थी। इस सूचना के बाद मेरठ पुलिस अलर्ट हो गयी। इस बीच सूचना मिली कि राजस्थान से चोरी किए गए ट्रक को बदमाश वाया मोदीनगर मेरठ लेकर आ रहे हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर परतापुर दिलीप बिष्ट ने वहां नाकाबंदी कर ली।
इस बीच परतापुर अंडरपास के समीप जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी, वहां मोदीनगर की ओर से बताए गए नंबर प्लेट वाला ट्रक आता दिखाई दिया, लेकिन पुलिस चेकिंग को देखकर चालक ने ट्रक पहले ही रोक दिया और रोड पर ही ट्रक छोड़कर वहां से भाग गया। पुलिस ने यह ट्रक बरामद कर लिया। अफसरों मार्फत राजस्थान पुलिस को सूचना दी गयी। उसके बाद यहां पर ट्रक मालिक पहुंचा और उसको ट्रक सुपुर्द कर दिया गया। इंस्पेक्टर दिलीप बिष्ट ने बताया कि लिखा पढ़ी कर ट्रक को राजस्थान पुलिस के एएसआई जसवन्त सिंह व हेड कांस्टेबल लालचन्द व धर्मवीर व गाडी मालिक हनीफ पुत्र फारुख निवासी निमली अलवर राजस्थान को बुलवाकर उनको सुपुर्द किया गया।
सदर में पुलिस वाला बताकर की अंगूठी और चेन गायब
मेरठ: खुद को पुलिस वाला बताकर बाइक सवार दो बदमाशों ने सदर के कारेबारी से अंगूठी व चेन गायब कर दी। घटना को लेकर सदर के खुलासे की मांग को लेकर सदर के तमाम व्यापारी थाना सदर बाजार पहुंच गए। उन्होंने हंगाम किया। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है। सदर गंज बाजार निवासी अजय जैन पुत्र रामनाथ जैन निवासी सदर गंज बाजार का गेहंू का कारोबार है। उनकी सदर बाजार मंडी में फर्म है। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे अजय जैन दोस्त सचिन गुप्ता के साथ पैदल ही कहीं जा रहे थे।
थाने के निकट बाजार से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक सवार एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज देकर रोक लिया। अजय और सचिन रुक गए और उनसे बात करने लगे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट लगाया था, जबकि पीछे वाला बिना हेलमेट था। उसने कहा कि शहर में घटनाएं हो रही हैं। आगे पुलिस चेकिंग भी कर रही है। अच्छा होगा कि वह अंगूठी, चेन उतारकर रख लें। सचिन ने उनके बारे में पूछा तो एक ने पुलिस का आईकार्ड दिखा दिया। अजय जैन ने अंगूठी और चेन उतार ली। अचानक एक बाइक सवार ने कागज निकाला और अंगूठी व चेन अजय के साथ से लेकर उसमें लपेट दी।
अचानक कब में इन बदमाशों ने वह कागज बदल दिया और दूसरा खाली कागज पकड़ाकर वहां से रवाना हो गए। वापस लौटते समय अचानक अजय ने जब वह कागज खोला तो होश उड़ गए। कागज में चेन व अंगूठी नहीं थी। अजय जैन से वारदात की भनक लगते ही व्यापारी एकत्र हो गए और थाने आकर उन्होंने हंगामा कर दिया। उन्होंने जल्द घटना के खुलासे की मांग की। आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि लुटेरे खुलेआम घूमकर वारदात कर रहे हैं
और पुलिस मूकदर्शक बनी है। पुलिस ने नाराज व्यापारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर वहां से भेजा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सदर इलाके में ठगी की वारदात सामने आयी है। व्यापारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कई सीसीटीवी कैमरों में दोनों बदमाश दिखाई दे रहे हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।