जनवाणी संवाददाता |
बढ़ापुर: नगर के एक मोहल्ला निवासी एक मन्दबुद्धि किशोरी का शव नगर के समीप बहने वाली नदी के पानी में तैरता मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि किशोरी परिजनों की तलाश में घर से निकली थी परंतु देर शाम तक भी घर नही पहुंची थी।
नगर के मोहल्ला फूलबाग हरिजन बस्ती निवासी नरेंद्र कुमार की 10 वर्षीय पुत्री शिवानी बुधवार को सवेरे परिजनों के साथ नगर के समीप ही मूंगफली के खेत में खुदाई कराने के लिए गई थी बताया जाता है कि शिवानी पैदाइश से ही मंद बुद्धि थी।
जिसके चलते हुए परिजन उसे अकेला नहीं छोड़ते थे। बुधवार को जब घर के सब लोग मूंगफली की खुदाई के लिए गए तो शिवानी को साथ ले गए थे। दोपहर के समय परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के लिए घर वापस आ गए। जिनके साथ शिवानी भी घर वापस लौट आई खाना खाने के बाद सभी घरवाले एक बार पुनः मूंगफली के खेत में पहुंच गए।
जिनके पीछे शिवानी भी घर से चली गई परंतु वह खेत पर नहीं पहुंची। देर शाम जब सब लोग घर वापस लौटे तो देखा कि शिवानी वापस नहीं आई परिवार के लोगों ने आसपास काफी तलाश किया परंतु शिवानी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर परिवार के लोगों ने खेत सहित आसपास के जंगलों में भी काफी तलाश किया परंतु शिवानी नहीं मिल पाई। सवेरे नगर के समीप बहने वाली नदी के पानी में शिवानी की लाश तैरती हुई मिली।
सूचना मिलने के बाद परिवार सहित मोहल्ले के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और शिवानी के मृत शरीर को उठाकर घर ले आए। शिवानी की मौत से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।