Sunday, January 26, 2025
- Advertisement -

घर के बाहर मिला लापता युवक का शव, हत्या का आरोप

  • परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर दिया धरना

जनवाणी संवाददाता |

शामली: गांव गोहरनी में दो दिन से लापता युवक का शव घर के बाहर ही मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के सिर में किसी डंडे या रॉड का निशान पाया गया है जिससे शव लहूलुहान हालत में था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में धरना-प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लिया तथा अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव गोहरनी निवासी संजय कुमार पुत्र मलखान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 15 जनवरी की शाम को खाने के बाद उसका बड़ा भाई तेजपाल गांव में टहलने गया था। देर रात तक भी वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सका।

संजय ने बताया कि क्योंकि पहले भी तेजपाल कई बार घर से कई-कई दिन तक लापता रह जाता था इसलिए परिजन रात में घर चले गए। 16/17 जनवरी की रात में करीब एक बजे पड़ोसी राजबीर पुत्र जहारिया के बच्चों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए शोर मचा दिया।

जिसको लेकर परिजन और अन्य पड़ोसी घर के बाहर आए तो देखा कि वहां तेजपाल लहूलुहान हालत में घर के बाहर बोगी के पास पड़ा हुआ था। उसके सिर से खून बह रहा था। रात में ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे उठाया और अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं रविवार को परिजनों और ग्रामीणों ने थाना आदर्श मंडी पहुंचकर तेजपाल की हत्या का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

थाना प्रभारी संदीप बालियान ने परिजनों को समझाकर शांत किया। बाद में मृतक के भाई संजय ने तेजपाल की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

इस मामले में थाना प्रभारी संदीप बालियान का कहना है कि मृतक के सिर में चोट का निशान है जो किसी डंडे या रॉड का हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गणतंत्र दिवस पर गॉडविन मीडिया समूह की तिरंगा रैली, तैयारियां तेज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

प्रकृति से द्रोह

मनुष्य की तीन मूलभूत आवश्यकताएं हैं, आहार आवास और...

ऐसे बना विश्व का सबसे लंबा संविधान

भारत इस वर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा...

ब्रह्मपुत्र पर बांध से भारत की चिंता

अकेले भारत ही नहीं, बांग्लादेश और भूटान भी जब...

कमाल के एक्टर हैं शरद केलकर

'मैरिड वुमन' जैसी कमाल की सीरीज बना चुके डायरेक्टर...
spot_imgspot_img