जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में प्रोजेक्टर द्वारा रामलीला का प्रसारण सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते शुरू किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक ओमकुमार ने फीता काटकर व भगवान राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रवजलित कर किया।वहीं कई गाव का भ्रमण कर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
शुक्रवार की रात उद्घाटन के उपरांत विधायक ओमकुमार ने कहा कि रामलीला केवल मनोरजन का माध्यम नही है।हमें भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।उन्होंने सभी से भगवान राम के बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है।
सभी लोग शोसल डिस्टंसिंग का पालन करते हुए रामलीला का आयोजन करें व देखे। कमेटी की ओर से ओमकुमार को पगड़ी बांधी गई इस मौक़े पर कमेटी के अध्यक्ष रंजीत जोशी, मंडल अध्यक्ष सिद्धांत जैन, सभासद वैभव गोयल, विनीता शर्मा, प्रशान्त वर्मा, आदेश चंद्रा, राकेश अग्रवाल, कपिल शर्मा, संजय शर्मा, अंकुश अग्रवाल, धनंजय चौधरी, तुषार त्यागी, सभासद जोनी जोशी, नवीन अग्रवाल, राजेश चंद्रा आदि मौजूद थे।वहीं दूसरी और क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के आकू मंडल के ग्राम भिक्कन पुर, तुराबनगर नंगला, इलाबास, महमूदपुर बाजित आदि दर्जनों गांव का दौरा किया। विधायक ओमकुमार ने लोगो को कोरॉना महामारी से निपटने के उपाय बताए। जन समस्याएं सुनी और निस्तारण कराया। किसानो को कृषि बिल के बारे में समझाया इस अवसर पर आकू मंडल अध्यक्ष डॉ राजेंश त्यागी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा मनोज हिटलर, अरविंद चौधरी, हेमेंद्र प्रधान, शाश्वत रस्तौगी, अनुभव शर्मा, संजीव प्रधान, सागर आदि उपस्थित रहे।