Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

नारी के प्रति सामाजिक व्यवहार परिर्वतन की शुरूआत घर से करें: सुचि मौसम चौधरी

  • विकास भवन के सभा कक्ष में नारी कवच, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान कार्यक्रम

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: सुचि मौसम चौधरी ने कहा कि नारी के प्रति सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिए अपने घर से इसकी शुरूआत करे। विकास भवन के सभा कक्ष में नारी कवच, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शनिवार को विकास भवन के सभा कक्ष में नारी कवच, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध हिंसा की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के संबंध में आयोजित बैठक के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईपीएस अधिकारी श्रीपर्णा गांगुली ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न के मामलों को पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ लेते हुए उन्हें न्याय दिलाएं। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मलित विधायिका सदर सुची मौसम चौधरी ने सभी को नवरात्रों के शुभारंभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, नारी सम्मान और नारी स्वाबलंबन के लिए नवरात्रों के शुभ अवसर पर नवदिवसीय कार्यक्रम चलाया जाना स्वयं में नारी की गरिमा और उसके सम्मान को प्रर्दशित करने के लिए पर्याप्त है।

24 14

उन्होंने उपस्थित नारी शक्ति का आह्वान किया कि नारी के प्रति सामाजिक व्यवहार परिर्वत के लिए अपने घर से इसकी शुरूआत करें और पुरूष सदस्यों को अपने घर की मां, बहन, बेटी की ही तरह अन्य महिलाओं के सम्मान और आदर के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न हेल्पलाईन नं. चलाये जा रहे हैं। जिन पर सम्पर्क करके कोई भी महिला सहायता प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन जिला पिछड़ा समाज कल्याण अधिकारी केएम सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ केपी सिंह, एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार, नगर लक्ष्मी निवास, सीएमओ डा. विजय कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति भार्गव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार यादव, सीवीओ डा. भूपेंद्र सिंह के अलावा अन्य विभागीय एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के उपरांत विधायिका सदर सूचि चौधरी, डीआईजी/नोडल अधिकारी श्रीपर्णा गांगुली, डीएम तथा एसपी डा. धर्मवीर सिंह द्वारा छह प्रचार एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उक्त वाहनों द्वारा जिले के सभी ब्लॉकों में कार्यक्रम के प्रति जागरूता के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img