जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर व आसपास की कालोनियों की सड़कों की दशा पर रिपोर्ट ली। आज उन्होंने बिझौली और आकाशदीप की सड़कों का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने देखा कि दोनों जगह की सड़कें क्षतिग्रस्त है। इस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह आकाशदीप और बिजली की सड़क का नवनिर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराएं।
आकाशदीप कॉलोनी में मौजूद लोगों ने शहर विधायक प्रदीप बत्रा को बताया है कि सड़क के साथ-साथ यहां पर कुछ अन्य समस्याएं भी हैं। पेयजल आपूर्ति सुचारू कराए जाने की आवश्यकता है और पथ प्रकाश व्यवस्था भी बेहतर की जाए। शहरी क्षेत्र से सटा होने के कारण यहां पर सीवरेज की पाइप लाइन भी बिछवाई जाए। सभी लोगों की समस्याएं जानने के बाद शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी सभी मांगों पर जल्द से जल्द गौर किया जाएगा और जो भी समस्याएं यहां पर हैं उन सब का समाधान कराने के साथ ही अन्य जन सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।
इस दौरान शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आकाशदीप और बिजली के लोगों को केंद्र की मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा संचालित और योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी से कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अधिक से अधिक सावधानी बरती जाए डेंगू उन्मूलन के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। शहर विधायक ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों को भेजकर दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा। यहां के बाद शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल लाइन क्षेत्र की सड़कों की दशा पर रिपोर्ट ली।
कुछ जगह पर उन्होंने प्रकृति मित्रों को पौधारोपण करने के लिए भी कहा है। गंगनहर किनारे को जगह झाड़ झंकाड़ खड़े हुए है उन्हें साफ करने के लिए कहा गया है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल लाइंस बाजार में दवा का छिड़काव कर रहे नगर निगम के कर्मचारियों को आसपास की गलियों में भी दवा का छिड़काव करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी जिसमें कुछ की आधार कार्ड न बनने की समस्या सामने आई तो कुछ की बिजली के बिलों में त्रुटि पाई गई।
कुछ फरियादियों के द्वारा बताया गया है कि सस्ते गल्ले की दुकान पर नियमित रूप से राशन वितरित नहीं हो रहा है। शहर विधायक ने कहा है कि कैंप कार्यालय पर सभी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। सभी समस्याओं का निस्तारण कर फरियादियों को फोन के द्वारा जानकारी दे दी जाएगी। इस दौरान केपी सिंह, प्रमोद सैनी, संजय सैनी, मोहित सैनी, भाजपा महामंत्री सजीव कक्कड़ आदि मौजूद रहे।