- पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा, डीपीआरओ उधमसिंह नगर ने दी तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
रुद्रपुररू: जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास की हाईस्कूल की मार्कशीट जांच में फर्जी मिली है। जिसमें जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने डीपीआरओ उधम सिंह नगर को उनके खिलाफ केस दर्ज कराने का आदेश दिया था जिसमें पंतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पंतनगर थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सेमवाल की तहरीर के आधार पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास पुत्र दीनबंधु विश्वास निवासी विजयनगर थाना दिनेशपुर ऊधम सिंह नगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं इसमें शासन के आदेशों पर जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के द्वारा जांच की गई थी जिसकी 123 पन्नों की आख्या पंतनगर थाना पुलिस को सौंपी गई है जिसके आधार पर पंतनगर थाना पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है वह इस पूरे मामले जांच सिडकुल चैकी प्रभारी अनिल उपाध्याय को सौंपी गई है।