Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

विधायक ने मुख्यमंत्री से जनहित के मुद्दों पर वीडियो कांफ्रेसिंग से बात की

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा क्षेत्र छपरौली में अगस्त माह तक हुए विकास कार्यों की प्रगति पर वार्ता की। विधानसभा क्षेत्र के अन्य विकास कार्य हेतु कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष रखे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई बातचीत में विधायक सहेंद्र सिंह बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज किरठल में शैक्षिक सत्र प्रारंभ कराया जाए। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दाहा को अपग्रेड कर डिग्री कॉलेज बनाया जाए। जिससे इंटरमीडिएट तक शिक्षा ग्रहण कर चुकी छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो वह यहीं से ही डिग्री हासिल कर सकें। विधायक ने बताया कि क्षेत्रीय गन्ना किसानों का गन्ना भुगतान जल्द कराया जाए।

गन्ने का रेट बढ़ाने की भी मांग की। फसलों की सिंचाई हेतु नहरों की सफाई कराकर नहरों में उचित जल व्यवस्था दुरस्त कराई जाए।

यातायात को सुलभ बनाने के लिए नहरों की पटरी का निर्माण कराया जाए। चौगामा के गांव झुण्डपुर व खपराणा में हिंडन नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से दोनों और के किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

उन्हें नदी से निकलकर खेती करने जाना पड़ता है कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने हिंडन नदी पर पुल बनाने की मांग रखी। क्षेत्रीय गन्ना किसानों की गन्ने की फसल के अनुसार गन्ना सट्टे के संबंध में वार्ता की व सट्टे के अनुसार ही इंडेंट जारी कराने की मांग की।

कुरड़ी गांव में स्वीकृत स्टेडियम के निर्माण को जल्द कराने के संबंध में निवेदन किया। साई बाबा मंदिर नांगल व लाक्षागृह बरनावा को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

प्रधानमंत्री आवास योजना बागपत जनपद के गांवो में भी लागू कराने के लिए मख्यमंत्री से मांग की। विधायक सहेंद्र सिंह ने बताया कि वह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री व संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों से वार्तालाप करते रहते हैं।उसका ही परिणाम है कि क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार गति पकड़ रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

कोई कमतर नहीं

वाशिंगटन में एक बड़ी इमारत थी, जिसकी तीसवीं मंजिल...
spot_imgspot_img