जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अर्जुन अवॉर्ड देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार होता है, जो कि खिलाड़ियों को बीते सालों में किए कमाल के प्रदर्शन के दम पर मिलता है। और, इस बार शमी को इसके लिए चुना गया क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन से झंडे गाड़े थे। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दिखा था, जहां वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। अर्जुन अवॉर्ड कुल 26 खिलाड़ियों को मिला, जिसमें शमी इकलौते क्रिकेटर रहे।
इन्हें भी मिला अर्जुन पुरस्कार
शमी के अलावा जिन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला उनमें ये नाम शामिल हैं:
पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस)।
#WATCH | Delhi: Mohammed Shami received the Arjuna Award from President Droupadi Murmu at the National Sports Awards. pic.twitter.com/znIqdjf0qS
— ANI (@ANI) January 9, 2024
देश की ‘खेल रत्न’ है बैडमिंटन की ये जोड़ी
बात अगर देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न की करें तो ये अवॉर्ड चिराग और सात्विक की बैडमिंटन जोड़ी को मिला है। इस जोड़ी के लिए साल 2023 यादगार रहा है। इसने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीता। इसके अलावा साथ मिलकर इंडोनेशिया सुनर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 जैसे कई बड़े इवेंट अपने नाम किए।
इन कोच का भी हुआ सम्मान
खिलाड़ियों के अलावा देश के 5 कोच को उनके अहम योगदान के लिए कोचिंग के द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा गया। इनमें ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), गणेश प्रभाकरन (मलखंब), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) का नाम शामिल है. इनके अलावा गोल्फ कोच जसकीरत सिंह ग्रेवाल, जयन्त कुमार पुसीलाल (टेबल टेनिस, कोच) और भास्करन ई (कबड्डी, कोच) को लाइफ टाइम अवॉर्ड से नवाजा गया।