Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

डूंगर गांव में खुली पंचायत में मोनिका को चुना गया राशन डीलर

  • खुली पंचायत में मोनिका को 142 तो पूनम को मिले 80 वोट

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: मंगलवार को डूंगर गांव में राशन डीलर के लिए प्रस्तावित खुली बैठक में मोनिका को नए राशन के डीलर के रूप में ग्रामीणों ने चुना। इस दौरान खुली सभा मैं अफसरों की मौजूदगी में मोनिका को 142 वोट मिले जबिक पूनम को मात्र 80 वोट ही मिल पाए। चयन के दौरान ब्लॉक के तमाम कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि डूंगर गांव में अरसे से निलंबित चली आ रही राशन की दुकान के नए आवंटन के लिए शनिवार को प्रशासन की ओर से तिथि निर्धारित की गई थी। जिसके तहत शनिवार को ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल खरे ग्राम, विकास अधिकारी मनीष कुमार व ग्राम प्रधान राजबीरी देवी व भारी पुलिस बल की मौजूदगी गांव में पहुंचे। जहां स्कूल प्रांगण में आयोजित खुली पंचायत में कई सौ ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

जिसमें अफसरों की मौजूदगी में नए राशन डीलर के चुनाव के लिए ग्रामीणों ने अपनी सहमति से मोनिका को 142 मत देकर राशन डीलर के लिए चुन लिया गया। जबकि उसकी प्रतिद्वंदी पूनम को मात्र 80 वोट ही मिल पाए। इसके चलते पूनम को नया राशन डीलर खुली पंचायत में चुन लिया।

खुली पंचायत में बहुमत के साथ सहमति मिलने पर राशन डीलर के लिए मोनिका के नाम पर आवंटन की मोहर लगा दी गयी। इसे लेकर प्रशासन की ओर से नए आवंटन के लिए मोनिका को राशन डीलर जाने के लिए अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी व आपूर्ति विभाग को भेज दी। इसे लेकर काफी दिनों से गांव में चले आए नए राशन डीलर का विवाद भी एक तरह से फिलहाल समाप्त हो गया है।

हालांकि अभी आपूर्ति विभाग व जिला स्तर की कार्रवाई के बाद दुकान का आवंटन हो पाएगा। वहीं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि दुकान के आवंटन के लिए पंचायत में मोनिका को डीलर चुन लिया गया है। जिसके बाद ब्लॉक स्तर से उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारियों को प्रेषित कर के भेज दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img