जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आलिया भट्ट नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। आलिया ने यह तस्वीरें अपने बाथरूम से शेयर की हैं। आलिया इन फोटोज में बेहद ही क्यूट लग रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “रविवार की सुबह अच्छी लाइट ढूंढने के लिए होती है और बिना किसी मकसद के बाथरूम में फोटोशूट करने के लिए। हैप्पी संडे।”
आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे अश्वगंधा बाउंस की महक क्यों आ रही है?” वहीं मां सोनी राजदान ने भी आलिया के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने हंसने वाली इमोजी बनाते हुए लिखा, “ही ही।” आलिया भट्ट का यह पोस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है और एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में आलिया और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।