Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

विवि और जनहित फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ साइन

  • विवि में वॉटर हार्वेस्टिंग पर आयोजित की जाएंगी कार्यशाला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं जनहित फाउंडेशन के बीच बुधवार को एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया। यह एमओयू पांच वर्ष तक के लिए कार्य करेगा। इस एमओयू के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं जनहित फाउंडेशन के साथ इंटर्नशिप ट्रेनिंग फील्ड प्रोजेक्ट आदि कर सकेंगे। बता दें कि जनहित फाउंडेशन पानी के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, जिससे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षक भी जुड़ कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे।

विश्वविद्याल एवं जनहित फाउंडेशन संयुक्त रूप से पर्यावरण, जल इत्यादि के क्षेत्र में विभिन्न संगोष्टी कार्यशाला, सेमिनार आयोजित करेंगे। शीघ्र ही वॉटर हार्वेस्टिंग पर एक कार्यशाला भी आयोजि की जाएगी। इसके अतिरिक्त शोध एवं प्रकाशन, कौशल विकास आधारित कार्यक्रम भी इस एमओयू के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस प्लेटफार्म के माध्यम से व्यावहारिक एवं सामाजिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए संकल्पित होंगे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण कार्य मानव संसाधन का विकास करना है। यह एमओयू इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेगा। जनहित फाउंडेशन की अध्यक्ष डा. अनीता राणा ने भी इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय के साथ मिलकर हम लोग और अधिक सुव्यवस्थित तरीके से संसाधन युक्त तथा छात्र-छात्राओं की उपलब्धता के चलते सामाजिक कार्यों को जनता के साथ कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा जनहित फाउंडेशन पिछले 25 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय के साथ आकर हम नये आयामों को छूने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, प्रो. वीरपाल सिंह, प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. विजय जायसवाल एवं प्रो. प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img