- अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने अपहृत युवती के परिजनों से की भेंट
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक मंगलवार को लव जेहाद से पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और आश्वासन दिया कि हिन्दू महासभा उनकी बेटी को शीघ्र ही बरामद कर लिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा लव जिहाद जैसी महामारी से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
यदि दो दिन के अंदर लड़की बरामद नहीं हुई तो तो हिंदू महासभा का प्रस्तावित धरना एक अक्टूबर से शिवचौक पर प्रारंभ हो जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रदेश के अनेक पदाधिकारी एवं हिंदुत्व के सम्राट यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज भी शामिल होंगे।
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन ने लड़की बरामदगी को दो दिन का समय मांगा है, इसलिए लड़की बरामद न होने पर प्रस्तावित भूख हड़ताल व चक्का जाम आगामी एक अक्टूबर से शुरु किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र वर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र मित्तल, ग्रामीण क्षेत्र के जिलाध्यक्ष प्रशांत त्यागी, जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी, जय सिंह, संगीता देवी, महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष साक्षी वर्मा, अनिता वर्मा आदि मौजूद रहे।