Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

लिंक रोड को लेकर सांसद मिले राजनाथ सिंह से

  • रक्षा संपदा विभाग ने पीडब्ल्यूडी को नहीं दी निरीक्षण की अनुमति

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को भारत सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की तथा मेरठ के रेलवे रोड को बागपत रोड से मिलाये जाने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण लिंक मार्ग के निर्माण के लिए जैन नगर स्थित रक्षा संपदा विभाग की भूमि के निरीक्षण/आगणन इत्यादि के लिये लोक निर्माण विभाग को मुख्यालय से अनुमति दिलाने की मांग की।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि महानगर में यातायात के बढ़ते दवाब के दृष्टिगत रेलवे रोड तथा बागपत रोड को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मेरठ विकास प्राधिकरण को मेरठ सर्किल के रक्षा सम्पदा अधिकारी ने 24 नवम्बर 2022 को प्रदान की थी। परन्तु इस मार्ग के लिए दी जाने वाली भूमि के मूल्य के रूप में लगभग 26 करोड़ रुपये की मांग की।

वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मेरठ विकास प्राधिकरण ने यह धनराशि देने में असमर्थता व्यक्त की। इस सम्बन्ध में जब उनके द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन कर रक्षा सम्पदा विभाग द्वारा अपेक्षित धनराशि को उपलब्ध कराने कर अनुरोध किया गया तो मुख्यमंत्री द्वारा निवेदन को स्वीकार किया तथा इसके अनुपालन के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में अनुसचिव राजेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग को संदर्भित भूमि का प्रारम्भिक आगणन/प्रस्ताव सुसंगत योजनान्तर्गत अधिकतम तीन दिन में शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।

20 1

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जब निरीक्षण करने गये तो रक्षा सम्पदा विभाग के अधिकारियों ने अपने मुख्यालय की अनुमति के बिना उक्त निरीक्षण करने से रोक दिया। स्टेशन कमांडर पश्चिमी यूपी सब एरिया द्वारा सात जुलाई को उपरोक्त रक्षा भूमि के निरीक्षण की अनुमति प्रदान करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया परन्तु अभी तक भी मुख्यालय द्वारा इसकी अनुमति प्रदान नहीं की गई है।

इसके परिणामस्वरूप रेलवे रोड़ तथा बागपत रोड़ को जोड़ने वाले लिंक मार्ग के निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। सांसद अनुरोध किया कि मेरठ के रेलवे रोड को बागपत रोड से मिलाये जाने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण लिंक मार्ग के निर्माण के लिए जैन नगर स्थित रक्षा संपदा विभाग की भूमि के निरीक्षण/आगणन इत्यादि के लिए लोक निर्माण विभाग को मुख्यालय से अनुमति दिलाने की कृपा करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img