Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Mridul Tiwari: मृदुल के अचानक एविक्शन से भड़के फैंस, ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स की नीतियों पर उठाए सवाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर देखने को मिला। मिड-वीक एविक्शन के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को घर से बेघर कर दिया गया। शो में मृदुल एक मजबूत प्रतिभागी माने जा रहे थे और कई बार नॉमिनेशन में आने के बावजूद वे पब्लिक वोटिंग के दम पर सुरक्षित होते रहे थे। हालांकि इस बार प्रक्रिया बदल दी गई और लाइव ऑडियंस के वोट के आधार पर एविक्शन किया गया। नतीजतन मृदुल को शो से बाहर होना पड़ा। मृदुल के एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे अनुचित और गलत तरीका बताते हुए शो पर सवाल उठाए हैं।

मृदुल के मिड-वीक एविक्शन से फैंस नाराज

‘बिग बॉस 19’ का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, ट्रॉफी की होड़ और भी तेज होती जा रही है। इस पूरे ड्रामे के बीच शो के ताजा एपिसोड में फैंस तब हैरान रह गए, जब कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी को मिड-वीक में ही बाहर कर दिया गया। लाइव ऑडियंस से सबसे कम वोट मिलने के बाद मृदुल को शो छोड़ना पड़ा। यह फैसला फैंस के लिए एक बड़ा झटका है, जिनमें से कई ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। कुछ ने कहा कि मृदुल शो के लिए बहुत ज्यादा ईमानदार थे, जबकि कुछ को लगा कि उनका सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया

कैप्टेंसी के लिए हुई थी वोटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड-वीड में यह एविक्शन एक लाइव वोटिंग राउंड के दौरान हुआ, जो एक कैप्टेंसी टास्क का हिस्सा था। दर्शकों के एक समूह ने घर में प्रवेश किया और प्रतियोगियों द्वारा अपने-अपने पक्ष में प्रचार करने के बाद सीक्रेट वोटिंग की। गौरव खन्ना और शहबाज बदेशा को सबसे ज्यादा वोट मिले और वे अगले कैप्टेंसी के दावेदार बन गए। वहीं, मृदुल को सबसे कम वोट मिले, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।

मृदुल के एविक्शन को दर्शकों ने बताया गलत

मृदुल के एविक्शन को दर्शक गलत बता रहे हैं। उनके फैंस काफी इमोशनल हैं और सोशल मीडिया पर मृदुल के पक्ष में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, ‘मृदुल तिवारी, यह शो तुम्हारे लिए नहीं है भाई, तुम इस घर में रहने के लिए बहुत अच्छे हो। आगे की जिंदगी शानदार हो, अभी तो तुम्हारी शुरुआत है’। एक अन्य ने लिखा, ‘मृदुल तिवारी के प्रशंसकों का मानना है कि उनका सफर तो बस शुरुआत था। शो ने एक स्टार खो दिया। अगर मृदुल नहीं है, तो ‘बिग बॉस 19’ का अब कोई मतलब नहीं है’।

ये प्रतिभागी हैं अब शो में हिस्सा

एक यूजर ने लिखा, ‘शो में पहले दिन से ही मृदुल ने दुनिया को दिखा दिया कि करुणा और दया कमजोरी नहीं, बल्कि अपने सबसे खूबसूरत रूप में ताकत हैं। एक ने लिखा, ‘मृदुल तिवारी का एविक्शन पूरी तरह से दिल तोड़ने वाला और अनुचित है’। बता दें कि शो में अब गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे हैं। दिसंबर में ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले है। यह शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img