नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें मुबंई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर यह फाइनल मैच अपने नाम किया। यानि एक बार फिर मुबंई ने दिल्ली को पछाड दिया और खिताब हासिल किया। बता दें कि, यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया।
दरसअल, मैच में टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुंबई ने फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। ऐसे ही मुबंई इंडियंस के खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स जवाब देने के मैदान में उतरी जहां टीम ने नौ विकेट पर कुल 141 रन बनाए।
जिसके बाद मुबंई ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। बता दें कि, इससे पहले हरमनप्रीत कौर की टीम ने दिल्ली को पहले संस्करण के फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।